डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। टीपी नगर चौकी पर एसपी के आदेशानुसार और यातायात माह के तहत हर बुधवार को सीट बेल्ट व हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान संचालित किया जाता है। इसी क्रम में आज 29 नवंबर को चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट का महत्व समझाया गया। सभी को इनका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालकों से जुर्माना वसूल किया गया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जीवन की सलामती के लिए सभी हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। एआरटीओ राजेश कुमार ने भी युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर टीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, टीएसआई मनोज कुमार सिंह और पुलिस बल मौजूद था।