डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आकाश और अर्चना चैंपियन घोषित किए गए।
इन्हें कालेज प्रबंध समिति के मंत्री श्री गिरीश अग्रवाल ने शील्ड प्रदान कीं। 9 दिसंबर को कैलसा रोड स्थित विज्ञान संकाय कैंपस के मैदान में कालेज की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग दौड़ 200, 400 व 800 मीटर में अंशु यादव, गोला फेंक में ब्रजेश कुमारी, ऊंची व लंबी कूद में अर्चना ने बाजी मारी। भाला फेंक में शिवानी व डिस्कस थ्रो में रिंकी अव्वल रही। छात्र वर्ग दौड़ 400, 800 व 5000 मीटर में आकाश कुमार, 200 मीटर में अरविंद कुमार, गोला फेंक में प्रणव मिश्रा, भाला फेंक व ऊंची कूद में आसिफ अली, हैमर थ्रो व चक्का फेंक में रिंकू, दौड़ 1500 मीटर में मोहित कुमार, लंबी कूद में अरविंद ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में अरविंद और मिथलेश ने बाजी मारी।
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कारों का वितरण कालेज प्रबंध समिति के मंत्री श्री गिरीश अग्रवाल संग अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं ने किया। विशेष रूप से प्राचार्या डॉ.वंदना रानी गुप्ता, डॉ. पीसी शर्मा और डॉ. सुधांश शर्मा ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
बाद में मंत्री श्री अग्रवाल ने खेलों को समाप्त करने की घोषणा की। संयोजक क्रीड़ा सचिव डा. संजय शाही ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किया। प्रतियोगिताएं खेल प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह की देखरेख में हुईं। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डॉ. एके रुस्तगी ने किया। इस मौके पर कालेज स्टाफ मौजूद रहा।