डॉ. दीपक अग्रवाल
मंडी धनौरा- ब्लू बर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल में सी0बी0एस0ई0 द्वारा दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 09/12/2017 को किया गया।
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भारत में स्कूली शिक्षा के स्तर को सुधार कर नये आयाम देने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण पर अत्याधिक जोर दिया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में प्रशिशिक्षत शिक्षक कार्य में रट रहें।
इसी श्रंखला में सी0बी0एस0ई0 शिक्षा प्रशिक्षण वित्रं रायबरेली द्वारा ब्लू बर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय ‘‘सामाजिक विज्ञान’’ शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें समस्त जनपद से आये 55 सामाजिक विज्ञान शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में सी0बी0एस0ई0 द्वारा भेजे गए मास्टर ट्रेनर्स श्रीमति अनीता रतूरी (ऋषिकेश) एवं श्रीमति संजया वालिया (मेरठ) द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय को पढ़ाने को लेकर कार्यशाला में अनेक विषयों जैसे एकटीविटि, खेलखेल में सामाजिक विज्ञान, मानचित्र अंकन इत्यादि की बारिकियों को समझाया गया। बीच-बीच में कार्यशाला को रोचक बनाने के लिए रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी ब्लू बर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों एवं आऐ हुए शिक्षकों द्वारा भी कई प्रस्तुतियाँ प्रदान की गई।
कार्यशाला के अन्त में ब्लू बर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री राहुल अग्रवाल, राखी अग्रवाल, एवं प्रधानाचार्या श्रीमति अंजलि दूबे द्वारा, सभी शिक्षकों का प्रतिभाग के लिए आभार प्रकट किया गया।