डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। डॉ अंबेडकर जन-जागरण मंच के सौजन्य पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 62 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें बाबा साहेब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
6 दिसंबर को अंबेडकर पार्क पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह मौर्य ने की तथा संचालन वरन सिंह ने किया। अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में श्री मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में कोई भी कार्य अधूरा नहीं छोड़ा तथा देश के दबे कुचले लोगों को तथा आबादी नारी जाती को जन्नत की जिंदगी दी। इस देश को ऐसा संविधान दिया जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है यदि इस देश की सरकारें संविधान को ईमानदारी से 10 साल के लिए भी लागू कर दे तो इस देश में जो बड़ी से बड़ी समस्याएं भी हैं वह भी हल हो जाएगी चाहे वह समस्या बेरोजगारी की हो गरीबी की हो आतंकवाद की हो या भ्रष्टाचार की हो। सभा को किशनलाल, ओम प्रकाश बौद्ध, डॉक्टर मनन कौशल, डॉक्टर डी चंद्रा,डॉ रमेश चंद्रा,डॉ धर्म सिंह, अवधेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मदन पाल लेखपाल , जय प्रकाश मौर्य , ओम प्रकाश धाकड, चेतन सिंह , सुरेंद्र प्रकाश व्यास , अशोक कुमार इंजीनियर ,डॉक्टर हरिओम, राजपाल सिंह, हेमराज सिंह ,तेजपाल, सिंह विनोद कुमार ,आदि उपस्थित रहे।