डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, खेल प्रभारी जोया के बीईओ सहदेव गंगवार और अन्य अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। बीएसए ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल भी पहनाएं।
9 दिसंबर को बेसिक शिक्षा विभाग जनपद अमरोहा द्वारा जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता 2017-18 के द्वितीय दिवस में प्रातः 10 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शुक्रवार को राजकीय इण्टर कॉलेज के मिनी स्टेडियम में प्राथमिक स्तर तथा जूनियर वर्ग की बालक एवं बालिका वर्ग की कबडडी, खो-खो, लम्बी कूद, ऊँची कूद, कुश्ती, गोला फेंक, चक्का फेंक कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समस्त विकास खण्डों के व्यायाम शिक्षक अम्पायर रैफरी एवं टीम प्रभारी तैनात रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद प्रातः 10ः00 बजे स्टेडियम पहुंचे और खेलों का शुभारंभ कराया। वह प्रतियोगिताओं पर पैनी नजर रखते हुए व्यायाम शिक्षकों एवं टीम प्रभारियों का मार्गदर्शन करते रहे।
बीएसए ने पर्यवेक्षक तैनात किए
प्रतियोगिताओं को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए बीएसस गौतम प्रसाद ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार धनौरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी जोया और खेल प्रभारी सहदेव सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा त्रिवेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी श्रीमती अमरेश, खण्ड शिक्षा अधिकारी हसनपुर रविन्द्र कुमार, जिला समन्वयक मनोज कुमार, आन्नदपाल सिंह मदनपाल सिंह, सत्यवीर सिंह को क्रीड़ा प्रतियोगिता का पर्यवेक्षक नामित किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग किया
खेल प्रभारी बीईओ सहदेव गंगवार और जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार ने खेलों का निर्देशन करते हुए विजेताओं को पुरस्कारां का वितरण कराया।
प्रतियोगिता के आयोजन में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक, अहसान, अरविन्द कुमार, चश्मुद्दीन, आशीष टण्डन, शुमायला, विकास चौहान, मधुलता श्रीवास्तव, शाहनवाज़ खॉ, फारूक अहमद, धर्मेन्द्र भारती, विवेक मधुकर, राजदीप सिंह, ब्लाक पी0टी0आई0 कर्मवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, पुरजीत सिंह, सोनू कुमार, सुमित कुमार, चरन सिंह, वैभव गुप्ता मृणालिनी सिंह, धर्मपाल सिंह, अदिति गोले, प्रति शर्मा, ओमकारी गुर्जर, सुशील नागर, राघवेन्द्र, सत्यप्रकाश सिंह, आकाश गुप्ता, सुमित कुमार, राजकुमार पाल, दीक्षा शर्मा, सुनीता चौधरी, अंकिता शर्मा, कंचन सिंह, समर पाल सिंह, हेमा तिवारी, विपिन चौहान, सतपाल सिंह, नखराज सिंह, संजीव यादव, वरन सिंह आदि ने सहयोग किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।
शाजिया ने मारी बाजी
जूनियर स्तर पर लंबी कूद, गोला फेंक और चक्का फेंक में मानकजूड़ी की शाजिया ने बाजी मारी। ऊंची कूद में शाहिन, दौड़ 100 व 200 मीटर में दीपिका और 400 मीटर में पुष्पा अव्वल रहीं।
आसमा दौड़ी सबसे तेज
प्राथमिक स्तर पर दौड़ 50, 100 व 200 मीटर में धनौरा के ढयोटि की आसमा ने सभी को पछाड़ दिया। 400 मीटर में मीनाक्षी और लंबी कूद में दीपिका ने बाजी मारी।
बीएसए की सख्ती से हुआ सुधार
8 दिसंबर को खेलां में कुछ अव्यवस्था के बाद बीएसए गौतम प्रसाद के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने सभी अधिकारियों और शिक्षकों की खेलवार डयूटी लगाकर उपस्थिति की सख्त व्यवस्था की। इससे सभी आखिरी समय तक डटे रहे और व्यवस्था में सुधार भी नजर आया।