डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। खेल, व्यावसायिक शिक्षा और युवा कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
गत वर्षा की भाँति इस वर्ष भी 8 दिसंबर को राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूदों का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चेतन चौहान ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात गत वर्ष के खेल चैम्पियन पुष्कर चौधरी द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर तथा वैभव अग्रवाल द्वारा शपथ दिलवाकर खेलों का विधिवत प्रारम्भ किया गया।
बच्चों द्वारा योग, डम्बल पीटी प्रदर्शन के पश्चात मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व के साथ-साथ अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सहयोग की भावना जागृत होती है। उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ साल के भीतर अमरोहा में स्टेडियम और राजकीय आईटीआई का निर्माण करा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में अमरोहा की नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने विजेता प्रतिभागियों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालने व बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए संरक्षक अजय टंडन जी आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती अंजलि टंडन, प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह तथा समस्त विद्यालयी परिवार उपस्थित रहा। अन्त में प्रधानाचार्या द्वारा सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विकास शर्मा व सुशील कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ.सिराजउद्दीन हाशमी, सतीश अरोरा, अतुल जैन, सुधांशु विश्नोई आदि मौजूद थे।