डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। 09 दिसम्बर 2017। सोसायटी फॉर इन्सटीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च एण्ड हैल्थ द्वारा संचालित समर्थ तथा घरौंदा छात्रावास का बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) जनपद-अमरोहा की संयुक्त टीम में श्री हरपाल सिंह चौहान, अध्यक्ष श्री जहीरूल इस्लाम, श्री मसरूर अहमद सिद्दीक़ी, श्रीमती तलत परवीन तथा रूचिका सारस्वत सदस्यगण द्वारा आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम सांय 4ः45 बजे परिसर में पहुंचकर सर्वप्रथम श्रीमती बबिता देवी व विमला देवी (रसोईयों) से वार्तालाप द्वारा ज्ञात किया गया कि मानसिक दिव्यांगजनों के लिए खाना बनाने पर कैसा महसूस करती हो, तो दोनों ने दिव्यांगजनों के काम को काम न समझकर सेवाभाव बताया, उन दोनों की भावनाओं को सुनकर संयुक्त टीम प्रसन्न हुई। रसोई में प्रयोग होने वाली खाद्य सामग्री के ब्रांड को टीम द्वारा चेक किया गया, रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखने व सफाई व्यवस्था से सभी सदस्य सन्तुष्ट हुए।
तदोपरान्त फिजियोथैरेपी कक्ष में अनाथ-लावारिस मानसिक दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं तथा अल्ट्रासोनिक मशीन, टेन्स मशीन, फिजियोथैरेपी बॉल, साइकिलिंग, पेन्डिलिंग, फिंगर स्प्रिंग मशीन, वैक्स मशीन आदि के सम्बन्ध में फिजियोथैरेपिस्ट से विचार विमर्श किया।
मनोरंजन कक्ष में सामग्री का अवलोकन किया, शिक्षण कक्ष, स्पीच रूम तथा व्यावसायिक चिकित्सा कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। मानसिक दिव्यांगजनों के लिए अवरोधक मुक्त वातावरण (बेरियर फ्री), काउंसलिंग तथा मानसिक दिव्यागजनां को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओ जैसे- निःशुल्क वाहन आदि की प्रशंसा की।
व्यावसायिक प्रशिक्षण कक्ष में मानसिक दिव्यांगजन शैक्षणिक गतिविधियां, व्यवसायिक प्रशिक्षण के अन्तर्गत मोमबत्ती, लिफाफे, फूल-पत्तियां, कैरी बैग, फ्लावर पॉट्स, पेन पॉट, आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा पतंग बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बच्चों से गतिविधियों के बारे में पूछताछ की। विशेष शिक्षक से भी इन मानसिक दिव्यांगजनों के बारे में वार्तालाप किया। छात्रावास परिसर में बिजली, पंखे, टी0वी0, साफ-सफाई व पीने के पानी के लिए आर0ओ0 की उचित व्यवस्था से सभी सदस्य संतुष्ट हुए। बच्चों से बातचीत की। सी0डब्ल्यू0सी0 की टीम ने परिसर में चल रहे छात्रावास के प्रत्येक कक्ष में जाकर देखा कि आराम देह बिस्तर की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा वहां की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। सी0डब्ल्यू0सी0 की संयुक्त टीम को छात्रावास में 49 मानसिक दिव्यांगजन उपस्थित पाये गये।
बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) जनपद-अमरोहा को अवगत कराया गया है कि पिछले 1.5 वर्ष से संस्थान को अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा है, उसके पश्चात् भी अनाथ-लावारिस, मानसिक दिव्यांगजनों के हितार्थ सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। 1.5 वर्ष से अनुदान प्राप्त न होने के कारण आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हो गयी है, जिस कारण संस्थान भविष्य में अनाथ-लावारिस, मानसिक दिव्यांगजनों के आश्रय गृह (छात्रावास) को संचालित करने में असमर्थ है।
इस अवसर पर दिलीप कुमार (वार्डन), विभा मिश्रा (विशेष शिक्षक), डॉ0 एस0के0 झा (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ0 नीतू सिंह (मनोचिकित्सक), अवनीश कुमार (विशेष शिक्षक/वार्डन), विजय कुमार पाल, रवि कुमार, जैनेन्द्र चौधरी, मौ0 जावेद, शफीक अहमद, संजय कुमार, इशरत अली, कामनी देवी (विशेष शिक्षक) लोकेश, पूजा, नरेन्द्र कुमार, मानसिंह, महर आलम आदि उपस्थित रहे।