डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा 03 दिसम्बर। सोसायटी फॉर इन्सटीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च एण्ड हैल्थ (आस स्पेशल स्कूल) कुन्दन मॉडल इण्टर कॉलेज का पिछला गेट, तलवार शाह स्ट्रीट, अमरोहा, जनपद-अमरोहा (उ0प्र0) द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ संस्थापक हाजी शफीक अहमद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
जन-जागरूकता रैली संस्थान परिसर से रवाना होकर ट्रांसपोर्ट चौराहा, राजकीय इण्टर कॉलेज, गांधीमूर्ति पहुंचकर मानसिक दिव्यांगजनों द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, डॉ0 पैसल नर्सिंग होम मार्ग से होते हुए संस्थान परिसर में समापन किया गया। रैली में सोसायटी फॉर इन्सटीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च एण्ड हैल्थ तथा मन्सूरी एकेडमी के मानसिक दिव्यांगजनों एवं सभी स्टाफ ने प्रतिभाग किया। रैली में ‘दिव्यांगों का कहना है, साक्षर हमको होना है।’ ‘दिव्यांगों को चाहिए शिक्षा का अधिकार, क्यों मिलती उपेक्षा तिरस्कार’ दिव्यांगों ने ठाना है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, शिक्षा का अधिकार है, सभी बच्चों को पढ़ाना है, मानवता की क्या पहचान, सबको शिक्षा, सबको सम्मान, दिव्यांगता की क्या पहचान पढ़े लिखे हम बने महान, क़लम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है, एक रोटी कम खायेंगे पर, पढ़ने रोज़ जायेंगे, विकलांगता अभिषाप नहीं, आयोडिन खायेंगे, दिव्यांगता भगायेंगे, हमें सहानुभूति नहीं चाहिये, हमें अपना अधिकार चाहिये, आस स्पेशल स्कूल की क्या पहचान, दिव्यांगों का हो उत्थान आदि नारों की गूंज से वातावरण गूंज उठा। संस्थान परिसर में मानसिक दिव्यांगजनों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मानसिक दिव्यांगजनों को मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया। मानसिक दिव्यांगजनों की रैली में ट्रांसपोर्ट चौराहे की चौकी पर कार्यरत् पुलिस स्टाफ द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर हाजी शफीक अहमद, सुरेन्द्र कुमार गौतम, रवि कुमार एडवोकेट, जैनेन्द्र चौधरी, अवनीश कुमार, सुनील कुमार, चन्द्रपाल सिंह, संजय कुमार, विभान्शु चौहान आदि स्टाफ उपस्थित रहा।