डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा-05 दिसम्बर 2017। सोसायटी फॉर इन्सटीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च एण्ड हैल्थ ( आस स्पेशल स्कूल ) कुन्दन मॉडल इण्टर कॉलेज का पिछला गेट, तलवार शाह स्ट्रीट, अमरोहा, जनपद-अमरोहा (उ0प्र0) द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मानसिक दिव्यांगजनों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में मन्सूरी एकेडमी के मानसिक दिव्यांगजनों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थापक हाजी शफीक अहमद ने मशाल जलाकर किया। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों के अन्दर अनेक तरह की प्रतिभाये है बस जरुरत है तो उन प्रतिभाओं को उजागर करने की हैप् संस्थान का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को उजागर कर सामने लाना हैप् कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांगजनों द्वारा नींबू रेस, जलेबी रेस, 20 मीटर वॉकिंग रेस, टोकरी में बॉल डालना, खो-खो तथा कुर्सी रेस में भाग लिया। नींबू रेस में बालक वर्ग में प्रथम रवि कुमार द्वितीय मौण् अकरम तृतीय मौण् मोनिश रहे। जलेबी रेस में बालिका वर्ग में प्रथम दीपा शर्मा द्वितीय आलिया तृतीय तौहिदा रहे। 20 मीटर वॉकिंग रेस में बालक वर्ग में प्रथम देव द्वितीय रोहित कुमार तृतीय क्रष्णा रहे। टोकरी में बॉल डालना में बालिका वर्ग के प्रथम महसर जहाँ द्वितीय खुशी तृतीय इल्मा रहे। खो-खो में प्रथम देव द्वितीय रोहित कुमार तृतीय कष्णा रहे। कुर्सी रेस में बालक वर्ग के प्रथम अरुण कुमार द्वितीय मौण् खालिद तृतीय रवि कुमार रहे। हाजी शफीक अहमद द्वारा मानसिक मन्दित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नये गर्म वस्त्र (जरसी) का वितरण किया।
डॉ0 नसीम अहमद ने बताया कि अनाथ-लावारिस मानसिक दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ऐसे अनेक व्यावसायिक प्रशिक्षण (मोमबत्ती, लिफाफे तथा पतंग आदि) प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किये जा रहे हैं। 14 वर्षों से अनाथ-लावारिस मानसिक दिव्यांगजनों के हितार्थ प्रयासरत् है। खेलकूद प्रतियोगिता द्वारा मानसिक दिव्यांगजनों का शारीरिक व मानसिक विकास करना।
इस अवसर पर जैनेन्द्र चौधरी, रवि कुमार, सुरेन्द्र कुमार गौतम, अवनीश कुमार, दिलीप कुमार, विजय कुमार पाल, सुनील कुमार, चन्द्रपाल सिंह, संजय कुमार, विभान्शु चौहान आदि स्टाफ उपस्थित रहा।