डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 11 दिसंबर 2017। केंद्र पुरोनिधानित आईई डीएसएस योजना के अंतर्गत वातावरण सृजन कार्यक्रम हेतु दिव्यांगजन पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया विजेता बच्चों को डीआईओएस द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए केंद्र सरकार द्वारा आईडीएसएस योजना के अंतर्गत वातावरण सृजन कार्यक्रम हेतु सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में दिव्यांगजन पखवाड़ा मनाया गया। इसके अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिस में दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रीना और चित्रा ने बाजी मारी
इनमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की रीना प्रथम व प्रिया द्वितीय स्थान पर रहे। गायन प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की चित्रा प्रथम, कृषक इंटर कॉलेज कोठी खिदमतपुर की गीता कुमारी द्वितीय एवं शर्मा देवी बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की वैष्णो तृतीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की चित्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आले अहमद गर्ल्स इंटर कॉलेज अमरोहा की इरम ने दूसरा और राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के सनी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
चित्रकला में वैष्णो चमकी
चित्रकला प्रतियोगिता में शर्मा देवी बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की वैष्णों प्रथम रही और राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के माजिद अली द्वितीय स्थान पर रहे तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा की प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने पुरस्कृत किया
विजेता बच्चों को डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने प्रतीक चिन्ह एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य राजो देवी, अनिरुद्ध कुमार, भीम दुलारी रचना, फातिमा खातून, नाहिद बानो, नरेश पाल सिंह, बुशरा नकवी, पूजा रानी, नीता भटनागर, मक्खन सिंह, इंदू बाला शर्मा, नजाकत अली आदि मौजूद रहे।