डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 13 दिसंबर 2017। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय जिला पुस्तकालय में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में शिक्षकों को गणित एवं विज्ञान विषयों को अधिक ग्राह्य बनाने के गुर सिखाए गए।
राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के शिक्षण कार्य को बेहतर और अधिग्रहण बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत दस दिवसीय गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में शुरू हुआ।
हर समय सीखने को तैयार रहो : रामाज्ञा कुमार
प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीखना एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्ति के जन्म से मृत्यु तक चलती रहती है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को हर समय सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस कड़ी में शिक्षकों को नए नए तौर-तरीके सीखकर अपने शिक्षण कार्य को बेहतर एवं ग्राह्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। इसी प्रयास के अंतर्गत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वह अपने शिक्षण कार्य को निरंतर बेहतर और ग्राह्य बनाने का प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के समक्ष निजी विद्यालय एक चुनौती है। इस चुनौती का मुकाबला शिक्षक बेहतर शिक्षण कार्य करके कर सकते हैं।
खुर्शीद हैदर जैदी ने प्रशिक्षण के महत्व पर रोशनी डाली
मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार ने विज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न बारीकियों पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर आसिफ अली ने गणित विषय से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर मौजूद राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी ने भी प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से शिक्षक डायरी एवं अन्य तैयारियां करने के उपरांत ही शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के गणित एवं विज्ञान शिक्षक बने प्रतिभाग किया।