डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 22 दिसंबर 2017। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित दस दिवसीय विज्ञान एवं गणित शिक्षक प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षक को जगाने का काम करता है। ऐसे में प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों को अपने शिक्षण कार्य को बेहतर और प्रभावी बनाने के प्रयास करने चाहिए, जिससे प्रशिक्षण का उद्देश्य सफल हो सके।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत तेरह दिसंबर से दस दिवसीय गणित एवं विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण राजकीय जिला पुस्तकालय में शुरू हुआ था, जोकि शुक्रवार को संपन्न हो गया।
जीवन में प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता
समापन अवसर पर बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में शिक्षकों के लिए समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। प्रशिक्षण में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए जगाने के साथ-साथ पढ़ाने की नई-नई विधियों से अवगत कराया जाता है ताकि उनका शिक्षण कार्य अधिक प्रभावी एवं ग्राह्य हो सके।
हर छात्र अधिक से अधिक सीख सके
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों से उन्होंने कहा कि वह अपने शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें और कक्षा में प्रत्येक छात्र के ज्ञान के स्तर को जानकर उसके मुताबिक अपना शिक्षण कार्य करें ताकि कक्षा का हर छात्र अधिक से अधिक सीख सके और जीवन में सफल हो सके। इसके साथ ही शिक्षकों को छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों को भी बढ़ाना चाहिए ताकि वह समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
प्रमाण पत्रों का वितरण
समारोह के अंत में डीआईओएस ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रशिक्षण का उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता में सुधारः मरगूब
प्रशिक्षण प्रभारी मरगूब हुसैन ने बताया कि प्रशिक्षण में जनपद भर के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वह प्रशिक्षण में सिखाए गए तरीकों से अपने शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाएं। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जहां एक और नए हाई स्कूल खोले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण आयोजित करने का उद्देश्य राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य को बेहतर बनाना है। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार, सुधाकर, आसिफ अली व गुरनाम सिंह सहित प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।