डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 17 व 18 फरवरी को प्रस्तावित अखिल भारतीय सेमिनार के आयोजन के संबंध में 6 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें प्राचार्या डॉ. वंदना रानी गुप्ता ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से न केवल छात्र-छात्राओं में अपितु प्राध्यापकों में भी जागरूकता बनी रहती है। पूर्व प्राचार्य (विशेष आमांत्रित) डॉ. पीके जैन ने कहा कि विगत 29 वर्षों से इस महाविद्यालय की पहचान सेमिनार कराते रहने के कारण उत्तरांचल और पूर्वांचल में भी बन चुकी है।
सेमिनार का शीर्षक सभी शिक्षकों की सहमति से नवीन विकसित राष्ट्र के रूप में बदलता भारत निर्धारित किया गया। सेमिनार के समन्वयक डॉ. सुधांश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. पीसी शर्मा, डॉ. वीबी बरतरिया, डॉ. अनिल रायपुरिया, डॉ. अशोक रूस्तगी, डॉ.बीना रूस्तगी, डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. संयोक्ता चौहान, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. सीमा रानी शर्मा, डॉ. एसके सिंह, डॉ. बब्लू सिंह, डॉ. संजय जौहरी आदि मौजूद थे।