डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जगदीश सरन हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञापन, विक्रय संवर्धन एवं विक्रय प्रबन्ध विभाग द्वारा एक सेमिनार विज्ञापन एवं विक्रय कला तथा सफल विक्रेता जन्मजात पैदा होता है बनाये नहीं जाते विषय पर आयोजित किया गया।
जिसमें प्राचार्या डॉ. वन्दना रानी गुप्ता ने कहा कि निःसन्देह सफल विक्रेता जन्मजात ही पैदा होते हैं क्योंकि जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि व्यवसायिक रही हो तो उसके परिवार में उसका पुत्र भी व्यवसायी ही पैदा होगा।
विज्ञापन, विक्रय संवर्धन एवं विक्रय प्रबन्ध विभाग के समन्वयक एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांश शर्मा ने कहा कि सफल व्यवसायी आवश्यक नहीं कि जन्मजात ही पैदा हों सामान्य व्यक्ति को भी प्रशिक्षण के बाद सफल व्यवसायी बनाया जा सकता है।
वाणिज्य प्रवक्ता डॉ. बीना शर्मा ने कहा कि विज्ञापन एवं विक्रय कला एक दूसरे के पूरक हैं विज्ञापन के बाद ही विक्रय कला का प्रारम्भ होता है। संचालन डॉ.अमित माहेश्वरी ने किया तथा प्राचार्या द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
सेमिनार में मौहम्मद पैफज़, विनीत, अभिषेक, कौशल, सोनी, दीपिका, यासर, तनु, साक्षी, रूची, पूजा, अंजलि, समीक्षा, वर्षा, जैनुल खान, जितेश, अमित, यश वर्मा आदि उपस्थित रहे।