डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जेएस हिन्दू इण्टर कॉलिज अमरोहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन को साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि जेएस पीजी कॉलिज अमरोहा में मनोविभाग के प्रो. एसके सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सफलता के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। शिक्षा स्थाई संपत्ति भी है। माता पिता बच्चों के भविष्य को लेकर संजीदा है जबकि बच्चे अपने वर्तमान में मस्त हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि आईंएम इण्टर कॉलिज अमरोहा के प्रधानाचार्य डॉ जमशेद कमाल ने कहा कि पूर्वजो से हमें शक्ल ,रंग, धन सब कुछ विरासत में मिल सकता है लेकिन शिक्षा नहीं। इसे तो स्वयं की मेहनत द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षा सफलता के राजमार्ग पर जाने का पासपोर्ट है। प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह ने आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में रैली निकाल कर शिक्षा की अलख जगाई। । संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजवीर सिंह ने किया।