डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। प्रो मास्टर क्रिकेट लीग का आयोजन संभव इवेन्ट एन्ड स्पोर्टस प्राईवेट लिमिटेड, आगरा द्वारा जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 27 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा।
अमरोहा में इवेन्ट मैनैजर डॉ.मनीष टंडन ने बताया कि पिछले वर्ष लीग का आयोजन हैदराबाद में किया गया था। इस लीग में ख्यातिप्राप्त भारत के अर्न्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ देश के अन्य ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी भी खेलते है। इस लीग में खिलाड़ियो का चयन एक कमेटी के साथ पूरे देश में भिन्न-भिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर किया जाता है। इस लीग का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे शहरों और गॉवों में छुपी इुई क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारकर आगे लाना एवं उचित प्लेटफार्म दिलाना है। ताकि भविष्य मे वह अपने और राष्ट्र का नाम क्रिकेट जगत मे उज्जवल कर सकें।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 20
इसी श्रृंखला मे इस लीग का आयोजन दिनांक-27 से 29 दिसम्बर,2017 तक जगदीश सरन ह्रिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैलसा रोड परिसर मे होना निश्चित हुआ है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय के कक्ष संख्या-36 से फार्म प्राप्त कर करा सकते है। इसकी अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर,2017 है।
प्राचार्या डॉ. वंदना रानी गुप्ता ने आयोजन पर हर्ष जताया
इस अवसर पर अमरोहा कमेटी के आयोजनकर्ता डॉ0 मनीष टण्डन, डॉ0 सौरभ अग्रवाल, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 संजय शाही, डॉ0 वीर वीरेन्द्र सिंह, डॉ0 मनन कौशल, विनीत माहेश्वरी, राहुल मोहन माहेश्वरी, इमरान खान, सरदार सिमरन सिंह, नरेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थि रहें। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 वन्दना रानी गुप्ता ने लीग के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इससे छुपी हुई प्रतिभाओं को एक अलग मंच मिलता है । इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।