डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने सुरक्षा के प्रति छात्राओं को जागरूक होने की प्रेरणा दी।
5 दिसंबर को नारी सुरक्षा विषय पर राधा कृष्ण सेकेंड्ररी पब्लिक स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने छात्राओं को समझाया कि अगर उनके साथ कोई जबरदस्ती करता है तो वो धारा 354, एसिड एटैक के लिए धारा 326, नाबालिक को बहलाने व फुसलाने की दशा में धारा 363, बंधक बनाकर शादी के लिए दबाव डालने पर धारा 366 लागू की जाती है।
उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1090 और 100 नंबर पर बिना अपनी पहचान बताए शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाती है। छात्राओं ने एसपी से महिला सुरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासों का समाधान किया। विद्यालय संरक्षक अजय टंडन और प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने भी महिला सुरक्षा संबंधी विषय पर रोशनी डाली।
यातायात पुलिस प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराया। संचालन शिक्षिका इरम नूर ने किया। इस मौके पर जिया नकवी, केपी सिंह, निशा शर्मा, ज्योतिमा सक्सेना, चित्रा वर्मा आदि मौजूद थे।