डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 8 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
कैलसा रोड स्थित विज्ञान संकाय कैंपस के मैदान में खेलों का शुभारंभ कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर और गुब्बारे व कबूतर छोड़ कर किया। उन्होंने खेलों को शुरू कराने की घोषणा की। साथ ही खेलों के महत्व पर रोशनी भी डाली। प्राचार्या डॉ. वंदना रानी गुप्ता ने कहा कि जीवन में पढा़ई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व होता है। इसके बाद विधिवत खेलां का शुभारंभ हुआ। बीते साल के चैंपियर मोहित कुमार ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
ऊंची कूद में आसिफ अली पहले, सुरजीत सिंह दूसरे, सतवीर सिंह तीसरे, गोला फेंक में प्रवीण व ब्रजेश कुमारी पहले, शशांक व शिवांगी दूसरे, राशिद व ज्योति तीसरे, दौड़ 800 मीटर में अंशु यादव पहले, हिमानी दूसरे और आसमा तीसरे स्थान पर रही। संचालन डा. सुरेंद्र पाल सिंह ने किया। खेल प्रशिक्षक नरेंद्र शर्मा की देखरेख में हुए। खेल प्रभारी डॉ. संजय शाही ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्हांने बताया कि खेलां का समापन 9 दिसंबर को होगा। इस मौके पर कालेज स्टाफ मौजूद रहा।