डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 20 दिसंबर 2017। संयुक्त शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने अमरोहा, संभल व बिजनौर जिले में संचालित सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर जोर देते हुए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सभी विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित किए जाने के निर्देश देते हुए बच्चों में पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करने पर जोर दिया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता अहम विषय है। ऐसे में सभी प्रधानाचार्यों को अपने अपने विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर जोर देना चाहिए। इसके लिए समय-समय पर शिक्षकों की बैठक कर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए ताकि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ शिक्षण कार्य हो सके और राजकीय विद्यालयों के बेहतर परिणाम सामने आ सके।
पत्रिका प्रकाशन और पुस्तकालय पर बल
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना की जाए और उसमें विषय एवं अन्य मार्गदर्शक तथा प्रेरणादायक विषयों से संबंधित पुस्तकें रखी जाए और छात्र-छात्राओं को समय समय पर वह पुस्तकें उपलब्ध कराते हुए उनमें पुस्तकें पढ़ने की आदत का विकास करना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया की सभी विद्यालय स्कूल स्तर पर पत्रिका का प्रकाशन करें।
सफाई पर विशेष ध्यान दें
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में विद्यालय प्रारंभ होने से पूर्व ही कक्षा-कक्षों, विद्यालय परिसर एवम शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी विषयों का निर्धारित पाठ्यक्रम का विभाजन तथा उसे समय पूर्ण किया जाना चाहिए।
प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं
उन्होंने कहा कि शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत सदन बार वाद विवाद, भाषण, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किए जाएं तथा एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट और गाइड्स के क्रियाकलापों पर भी जोर दिया जाए।
उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से हो
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय अपने अपने विद्यालय में बायोमेट्रिक प्रणाली से शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त कर ले। इस मौके पर उन्होंने राजकीय विद्यालय में चल रहे रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण जूडो कार्यक्रम, अंग्रेजी स्पीकिंग कोर्स उन्नति व उपचारात्मक शिक्षण आदि की समीक्षा भी की।
पाठ्यक्रम समय से पूरा कराएः रामाज्ञा कुमार
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने भी राजकीय विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार पर जोर देते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करने के उनके विद्यालय में सभी कक्षाओं का निर्धारित पाठ्यक्रम समय से पूरा कर लिया जाए चाहे इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित क्यों ना करनी पड़े। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के विगत वर्षों के प्रश्न पत्र भी हल कराए जाएं। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, जीजीआईसी प्रधानाचार्या राजो देवी सहित अमरोहा जिले के साथ संभल एवं बिजनौर जिले के राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।