डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 12 दिसंबर 2017। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों द्वारा अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज मिठनपुर कला प्रथम, आर एन एम इंटर कॉलेज अमरोहा द्वितीय एवं ब्रिटिश इंटर कॉलेज अमरोहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ बीस विद्यालयों को एक-एक हजार रूपए की धनराशि पारितोषिक के रूप में दी गई।
आईएमइंटर कॉलेज अमरोहा में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने किया। प्रदर्शनी में जनपदभर के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा अपने मॉडल्स के माध्यम से जीवन के लिए उपयोगी होने वाले अनेक मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम, पवन चक्की, स्वच्छ भारत मिशन, वैक्यूम क्लीनर आदि विषयों पर मॉडल शामिल रहे।
कुछ नया करने का प्रयास करेंः जिविनि
इस मौके पर डीआईओएस ने कहा कि छात्र छात्राओं को मॉडल्स के जरिए कुछ नया करने का प्रयास करना चाहिए ताकि वह जीवन में समाज व देश को कुछ नया दे सके। इसके लिए शिक्षकों को भी आगे आकर छात्र-छात्राओं का सहयोग एवं उत्साहवर्धन करना चाहिए।
ये कालेज रहे सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज मिठनपुर कला, आरएनएम इंटर कॉलेज अमरोहा, ब्रिटिश इंटर कॉलेज अमरोहा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जबदा, ए डब्ल्यू फैजाम इंटर कॉलेज अमरोहा, एचएमयू हाशमी इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, यश पब्लिक इंटर कॉलेज गजरौला, रामफल इंटर कॉलेज राजोहा, आले अहमद बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, छिद्दा सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज ढवारसी, ज्योति शिक्षा सदन इंटर कॉलेज अमरोहा, एएनडीपी इंटर कॉलेज बछरायूं, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गंगवार, दयानंद इंटर कॉलेज सैदनगली, राजकीय हाईस्कूल अलीपुर खादर, आर पब्लिक इंटर कॉलेज अतरासी कला, सेंट सैफ इंटर कॉलेज गजरौला, इंटरमीडिएट कॉलेज जमुना खास ने सर्वश्रेष्ठ बीस में स्थान बनाया। इन सभी विद्यालयों को एक-एक हजार रूपए की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई।
निर्णायक मंडल में रहे
निर्णायक मंडल में जे एस हिंदू डिग्री कॉलेज की प्रवक्ता डॉ रचना गुप्ता और एफ ए डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता अनवर हसन शामिल रहे।
प्रदर्शनी में उपस्थित रहे
इस मौके पर जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, आई एम इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ जमशेद कमाल, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, मरगूब हुसैन, मुराद अली, हुसैन मौहम्मद, महबूब अली आदि मौजूद रहे।