एसएसएन संवाद
अमरोहा। जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई अमीर और गरीब का भेद नहीं करती है। जो मेहनत करता है वह आगे बढ़ता है।
26 दिसंबर को श्री वासुदेव तीर्थ स्थित तुलसी उद्यान में जेएस हिन्दू इण्टर कॉलिज अमरोहा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठा दिन कैरियर विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हांने लक्ष्य निर्धारण का महत्व समझाया। कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करना जरूरी है।
इससे पूर्व आज का दिन वत्तीय साक्षरता के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता एवम परामर्श केंद्र के सलाहकार विनय कुमार त्यागी ने कहा कि आज वित्तीय साक्षरता की जरूरत है। किसी भी समाज को कैश लैस नहीं किया जा सकता लेकिन पचास हजार या अधिक की खरीदारी चैक या अन्य डिजिटल भुगतान के द्वारा की जा सकती है। विद्यार्थी इ बैंकिंग को जाने। स्वावलंबी बने।
उन्हांने कहा कि रोजगार खोजने के बजाए रोजगार देने वाले बने। केंद्र सरकार के कौशल विकास योजना या उत्तर प्रदेश कौशल विकास या सिंडिकेट बैंक की योजना का हिस्सा बने। बैंक कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने को तैयार हैं।
बाद में जटी वन भ्रमण किया। प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह ने स्वयं सेवकों को वित्तीय लेन देन में सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजवीर सिंह ने किया।