डॉ.दीपक अग्रवाल/भोलानाथ मिश्र
हमें अपने देश के राजनैतिक कर्णधारों भाग्य विधाताओं पर उतना यकीन नहीं है जितना विश्वास हमें अपनी सेना के बहादुर जाबांज सैनिकों पर है। देश की सीमाओं पर शून्य डिग्री पारा से नीचे होने के बावजूद हमारी सेना रात दिन चौकसी बरत कर हमें सुख से चैन की नींद सोने के अवसर प्रदान करती है।
एक भारतीय सेना ऐसी हैं जो धर्मनिरपेक्षता के बंधन से बंधी ईश्वर भक्त है। कहावत है कि -“ महिमा घटी समुद्र की जो रावण बसा पड़ोस“। मतलब हमारी शांतिदूत सेना को पड़ोसी देश की दोगली सेना नहीं बल्कि आतंकवादी भगोड़ी सेना मिल गयी है। पाकिस्तान लगातार हमारी सीमाओं से आतंकवादियों को हमारे देश में प्रवेश करवाकर हमारे देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
पाकिस्तान की स्थिति -“ऊँट चोरवै निहुरे निहुरे “वाली है और सब कुछ करने के बावजूद साफ कसम खा जाता है। दुनिया में साबित हो चुका है कि पाकिस्तान अपने यहाँ आतंकी नर्सरी में आतंकी पैदा करके पूरी दुनिया में भेजता हैं। दुनिया के तमाम देश पाकिस्तान की इस नालायकी पर उसे फटकार भी लगा चुके हैं इसके बावजूद वह अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आता है।
पाकिस्तानी सेना खुद आतंकियों को प्रशिक्षण देकर उनका उपयोग भारत ही नहीं दुनिया भर में करती हैं। सभी जानते हैं कि पाकिस्तानी सेना एवं उनकी गुप्तचर एजेंसी अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी सगठनों से जुड़कर उनके इशारे पर चलती हैं। इसीलिए जो भी सरकार वहाँ आती है उसे सेना और गुप्तचर विभाग का मुंह देखकर सरकार चलानी पड़ती है। जो सरकार इन दोनों की इच्छा के विपरीत कार्य करती है उसे अपदस्थ करके सेना सत्ता संभाल लेती है।
पाकिस्तानी सेना गुप्तचर एजेंसी के साथ लगातार हमारे देश के खिलाफ कोई न को साजिश रचा करती है। सीमा पर अकारण गोलाबारी करके आतंक फैलाया जा रहा है। अकारण हमारे सैनिकों की हत्यायें की जा रही है हर बार हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देती है। हमारी सेना कई बार सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तानी सेना को उसकी औकात बता चुकी है लेकिन पाकिस्तान हर बार कहता है कि उसके यहाँ कुछ नहीं हुआ है।
अभी चार दिन पहले फिर पाकिस्तानी सेना ने बेहयापन किया और अकारण हमारे चार जवानों की जान ले ली। इस घटना से देश में आक्रोश व्याप्त हो गया था क्योंकि बार बार की हरकत और बार बार सबक सिखाने की कार्यवाही अब देशवासियों की समझ में कम आ रही है।
सबक सिखाने का मतलब दूबारा उस तरफ मुंह उठाने की ताकत न रह जाय। खैर हमारी सेना ने कल एक और सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तानी सेना को एक बार और सबक सिखा दिया है। हमारी सेना के बहादुर रणबांकुरे और भारतमाता के सच्चे सपूतों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर तबाही मचा दी और बता दिया कि तुम चोरी से हरकत करते हो और हम सीनाजोरी से बदला लेते हैं।
हमारी सेना ने एक बार फिर देशवासियों से बता दिया कि हम हर तरह से निपटने के लिए तैयार हैं जो चिंता न करो। हम ं पाठकों की तरफ से इस सफल सर्जिकल स्ट्राइक के लिये अपनी सेना और स्ट्राइक में शामिल अपने जवानों को बधाई देते हैं और यह संदेश देने चाहते कि देश के सपूतों ! हमारी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक, हमारे सैनिक और पाकिस्तान
