डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/जोया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर स्वेटरां का तोहफा पाकर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।
25 दिसंबर को अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय जोया में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर ने बच्चों को स्वेटरां का वितरण किया।
इसके अलावा अन्य अतिथियों बीएसए गौतम प्रसाद, भाजपा जिला महामंत्री विजय सिंह पंवार, जोया नगराध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मलिक, विजय वीर सिंह, विनीत गुप्ता, जोया नगर पंचायत चेयरमैन पति जाहिद हुसैन, डीसी सत्यवीर सिंह, नईम अहमद, सन शाइन न्यूज वेब पोर्टल के संपादक डॉ.दीपक अग्रवाल आदि ने भी बच्चों को स्वेटरों का वितरण किया।
कार्यक्रम के संयोजक जोया के बीईओ सहदेव गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शासन की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को बैग, जूता-मौजा और स्वेटर का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रध्याध्यापिका अजमी नकवी, मतीन अहमद, अन्नू चौहान आदि ने सहयोग किया। सफल संचालन शिक्षक और युवा शायर सैयद शीबान कादरी ने किया।
इन बच्चों के बीच से प्रतिभा निकालना बड़ा कामः ऋषिपाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर ने कहा कि इसमें कोई शक नही है कि परीषदीय स्कूलों में जरूरतमंद और गरीब तबके बच्चे पढ़ने आते हैं। इन बच्चों के बीच से प्रतिभा को निकालकर तराशना बड़ा काम है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक मेहनत कर रहे हैं और शासन की भी पूरी मंशा परिषदीय स्कूलों की स्थिति को सुधारना है।
स्थिति में और सुधार की जरूरतः बीएसए गौतम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि परिषदीय स्कूलों की स्थिति में पहले की तुलना में सुधार हुआ है। अभी और सुधार की जरूरत है। उन्होंने सभी एनपीआरसी और शिक्षकों से स्थिति में सुधार का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस मौके पर अनीस अहमद, मुरसल हुसैन, राम किशोर, असरुद्दीन, हरिराम सिंह, पुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, हरकेश सिंह, धर्मेंद्र भारती, यतेंद्र सिंह, मो. तौसीफ, शमीम अहमद, मुस्यैयद हुसैन, समर पाल सिंह, विशारद हुसैन, मो. हारुन, मो.अरकान, इमरान अहमद, मो. तुगलक आदि मौजूद थे।
नगर में राकेश वर्मा ने बांटे स्वेटर
अमरोहा। नगर अमरोहा में प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाम अली में मुख्य अतिथि भाजपा के नगराध्यक्ष राकेश वर्मा ने बच्चों को स्वेटरों का वितरण किया। यहां इस स्कूल के अलावा पन्ना लाल और बाजार जट के स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी स्वेटरों का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नगर मंत्री मुकेश सक्सेना, प्रवक्ता बाबूराम सैनी, बीईओ मुकेश कुमार व सहदेव गंगवार, शिक्षक संघ अध्यक्ष फखरे आलम, हेडमास्टर आसिफ अली, विकास त्रिवेदी, जगवीर सिंह, राजेश यादव, इमरान हसन, शादाब अहमद, हिना जोहर, सुमित धवन, शकील अहमद आदि मौजूद थे।
अन्य ब्लाकां में भी स्वेटरों का वितरण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देशन में जिले के अन्य ब्लाकां में भी बच्चां को स्वेटरों का वितरण किया गया।