डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 14 दिसंबर 2017। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के में दूसरे दिन शिक्षकों को शिक्षण कार्य रूचिकर बनाने के गुर सिखाए गए ताकि छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित विषय में रुचि पैदा हो सके और वह इन विषयों में महारत हासिल कर सके।
राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों के शिक्षण कार्य को बेहतर और अधिक ग्राह्य बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत दस दिवसीय गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण राजकीय जिला पुस्तकालय में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने के गुर सिखाए गए। मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार ने बताया कि विज्ञान विषय मानव जाति के लिए अति महत्वपूर्ण है और इसकी उपयोगिता हर व्यक्ति को महसूस होती है। विज्ञान के द्वारा ही मानव जीवन आसान हो सका है। ऐसे में छात्र छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करना शिक्षकों का पहला उद्देश्य होना चाहिए ताकि वह विज्ञान विषय को पढ़कर समाज व देश के लिए कुछ नया कर सकें।मास्टर ट्रेनर सुधाकर ने बताया कि गणित विषय एक व्यवहारिक विषय है जिसका उपयोग हर व्यक्ति बिना पढ़े भी अपने दैनिक जीवन में करता है। ऐसे में गणित विषय को अधिक रुचिकर बनाना शिक्षकों का उद्देश्य होना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं को यह विषय बोझिल न लगे । इसके लिए उन्होंने अनेक टिप्स भी दिए।