डॉ.दीपक अग्रवाल
गाजियाबाद। “रामराज्य आह्वाहन मिशन “ के अध्यक्ष राजाराम उर्फ राजीव कुमार गुप्ता चार्टेड एकाउंटेट ने कहा कि आज संस्कारों के अभाव में किशोर और युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं।
15 दिसंबर को कवि नगर, ग़ाज़ियाबाद में चल रहे ४ दिवसीय हिन्दू आध्यात्मिक मेले में आयोजित मिशन के शिविर में उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या किशोर और युवाओं में बढ़ता अपराध है। इसका कारण समाज में एकल परिवारों का बढ़ता चलन और संयुक्त परिवारों का टूटना है। नाना-नानी, दादा-दादी से बच्चों को संस्कार मिलते थे उनका अभाव हो गया। रिश्तों पर स्वार्थ का चाशनी चढ़ गई है। अगर हम समाज में रामराज्य लाना चाहते हैं तो बच्चों के लिए घर-घर संस्कारों की पाठशाला स्थापित करनी होगी। हमें स्वयं भी बुजुर्गों का सम्मान करना होगा और हर किसी के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।
उन्हांने बताया कि दुनिया के अधिकतर विवादों के पीछे गलत व्यवहार और छोटी-छोटी बाते होती हैं। कोयल किसी को कुछ नहीं देती है और कौआ किसी का कुछ नहीं छीनता है फिर सभी कोयल को ही पसंद करते हैं। इसीलिए सभी को कोयल बनकर रामराज्य आह्वान मिशन को आगे बढ़ना है।
इस मौके पर श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज, मिशन की संचालक श्रीमती अलका गुप्ता , प्रबंधक श्री साहिल गर्ग एवं सहयोगी श्रीमती सरोज देवी उपस्थित रहे।