डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक में समाज और देश की खुशहाली के लिए सभी के वास्ते दो बच्चों का कानून बनाने पर बल दिया गया।
17 दिसंबर को शिवानी बैंक्वेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या और घटते हुए संसाधनों को देखते हुए 134 करोड़ की आबादी वाले भारत में सभी के लिए दो बच्चों का कानून आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दो से अधिक बच्चे होने पर सारी सरकारी सुविधाएं और वोट का अधिकार समाप्त होना चाहिए। चौथा बच्चा होने पर दोनों पति व पत्नी को 10 साल का कारावास होना चाहिए।
जिला प्रभारी गिरीश त्यागी ने कहा कि अगर यह कानून नहीं बना तो देश पतन की ओर चला जाएगा। न पीने के लिए पानी और न रहने के लिए घर मिलेगा।
मांग के संबंध में पीएम को संबोधित ज्ञापन 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी को देने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर डॉ.दीपक अग्रवाल, सुनील ठेकेदार, अजय चौहान, भगतराम सिंह, विनीत सिरोही, सीमा रायजादा, उषा चंडोक, आशा आर्य, रवींद्र चौधरी, सौरभ, प्रभात, कुशल शेखावत, नीरज चौहान, राकेश चौहान आदि ने विचार व्यक्त किया।