डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 9 जनवरी 2017। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में समस्त परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे। ऐसे में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित दिशा निर्देश देने के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में परीक्षा की सुचिता एवं निष्पक्षता पर आंच नहीं आने दी जाएगी।
एकेके इंटर कालेज में हुई बैठक
बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में चार दिन पूर्व शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए दिशा-निर्देशों से जनपद भर के बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र व्यवस्थापकों को अवगत कराने के लिए मंगलवार को एकेके इंटर कॉलेज अमरोहा में बैठक का आयोजन किया गया।
हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा जरूरीः रामाज्ञा
इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शासन द्वारा सख्त हिदायत देते हुए कहा गया है कि सभी बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी। ऐसे में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर अभी तक समस्त कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, वह तीन दिन के अंदर सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लें।
खिड़कियां को बंद कराने के आदेश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा कक्षा की खिड़कियां बाहर की तरफ खुलती हैं, वह परीक्षा से पूर्व ही स्थाई दीवार द्वारा बंद करा दी जाएं। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर प्रबंधक या अन्य कर्मचारी निवास करते हैं, वह परीक्षा से पूर्व ही अपने निवास स्थान अन्यत्र स्थान पर बना लें क्योंकि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के निवास पर पाबंदी लगा दी गई है।
कक्ष निरीक्षकों की मांग कार्यालय को उपलब्ध कराएं
डीआईओएस ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक समय से कक्ष निरीक्षकों की मांग कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि समय रहते पर्याप्त मात्रा में कक्ष निरीक्षक की तैनाती की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सेवानिवृत्त अध्यापक बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करना चाहते हैं, वह भी मनचाहे परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हर कक्ष निरीक्षक को 20 डयूटी अनिवार्य
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष निरीक्षक को बोर्ड परीक्षाओं में बीस ड्यूटी करना अनिवार्य किया गया है और यदि परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षकों की संख्या अधिक है तो उन्हें समय रहते अपने मूल विद्यालय को कार्य मुक्त कर दिया जाए।
प्रबंधक होंगे परीक्षा केंद्र से दूर
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान प्रबंधक या विषय से संबंधित कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं रहना चाहिए और जिन शिक्षकों व कर्मचारियों के पालने परीक्षा दे रहे हैं वह भी समय से सूचित करने और परीक्षा के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित नहीं मिले।
प्रधानाचार्य को व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूरी
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रधानाचार्य व्हाट्सएप इस्तेमाल करना शुरु करें ताकि ग्रुप में जोड़ कर सभी को तत्काल सूचनाएं व दिशा निर्देश दिए जा सके।
यूपी बोर्ड परीक्षा अमरोहा व्हाट्सएप ग्रुपः जैदी
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी ने कहा कि इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रमांक अंकित किया गया है और उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र व्यवस्थापक या सहायक को ही प्राप्त कराई जाएंगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक प्राप्त की गई उत्तर पुस्तिकाओं को पंजिका में दर्ज करेंगे और निरीक्षणकर्ता उसी से मिलान करेंगे। यदि दोनों में कोई अंतर पाया गया तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से सूचनाओं के तत्काल आदान-प्रदान के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा अमरोहा के नाम व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। ऐसे में समस्त केंद्र व्यवस्थापक ग्रुप में दी जाने वाली सूचनाओं का ससमय संज्ञान लेते रहे।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, आदिल अब्बासी, डॉ.जीपी सिंह, रऊफ अहमद, डी पी अग्रवाल, राजीव शर्मा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा, मरगूब हुसैन, मोहम्मद असलम, राशिद मसरूर आदि उपस्थित रहे।