डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। विकास क्षेत्र जोया के प्राथमिक विद्यालय बुढ़नपुर द्वितीय में निशुल्क स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।
31 जनवरी को स्कूल में स्वेटर वितरण एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने अपने स्वयं के प्रयासों से विद्यालय में कराए गए विद्यालय सौंदर्यकरण का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद व खंड शिक्षा अधिकारी जोया सहदेव गंगवार ने किया।
विकास क्षेत्र जोया शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीयः व्यस्त
मुख्य अतिथि श्री व्यस्त ने बेसिक शिक्षा विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अध्यापक अपने स्वयं के प्रयासों से विद्यालयों का कायाकल्प करा रहे हैं। जिसमें जनपद अमरोहा का विकास क्षेत्र जोया शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय है। जिसके लिए मुख्य अतिथि ने खंड शिक्षा अधिकारी जोया सहदेव गंगवार की प्रशंसा की। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्राथमिक विद्यालय बुढ़नपुर द्वितीय हेतु दो कक्षा कक्षा के लिए फर्नीचर प्रदान करने की घोषणा की एवं आश्वासन दिया की समय समय पर इस प्रकार के लाभ अग्रणी विद्यालय को प्रदान किए जाते रहेंगे।
हेडमास्टर का प्रयास सराहनीयः बीएसए
इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा संग अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित निर्यातक शकील चौधरी ने दो कक्षा-कक्षों हेतु फर्नीचर व विद्यालय हेतु समरसेव्ल स्थापित करने की घोषणा करते हुए बुढ़नपुर प्रथम स्कूल को गोद लेने की बात कही।
प्रतिभा को उजागर करने पर बलः बीईओ
खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने अपने संबोधन में सुधीर कुमार प्रधानाध्यापक में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही अन्य शिक्षकों से भी प्रतिभा को उजागर करने का आह्वान किया।
इस परिणाम स्वरुप विकास क्षेत्र जोया के 20 विद्यालयों में सौन्दर्यकरण कराया गया व आगें भी कार्य गतिमान है। भविष्य में इस प्रकार कार्य विकास क्षेत्र जोया में होते रहेंगे।
विद्यालय के हेड मास्टर सुधीर कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यालय सौन्दर्यकरण की प्रेरणा खंड शिक्षा अधिकारी से मिली। कार्यक्रम का संचालन डीसी मदन पाल ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर इस अवसर पर डायट प्राचार्य एके त्रिपाठी मौजूद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश गोला, डीसी सतवीर सिंह,
खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र जी, आनंदपाल सिंह, मुनेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी, ज्योति चौधरी, पुरुजीत सिंह, विपिन पंघाल,राजदीपसिंह सिरोही,विकास चौहान,अनीस अहमद, हाजी मुर्सल हुसैन, ब्रजपाल, भूपेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह,महेश सागर, रामवीर सिंह,मनमोहन सिंह, हरिराज सिंह,वीरेंद्र सिंह,अरविंद सिरोही,अरविंद कुमार सिंह, हेमा तिवारी, अदिति गोले, अरुणा गोले,गुलशनरहमान अनीता प्रजापति,,विवेक मधुकर, टीकम सिंह,अज़ीम अख़्तर, सत्यपाल सिंह, सुशील नगर,विजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र भारती, प्रकाश सिंह, विनोद कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।