डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा-01 जनवरी। मन्सूरी एकेडमी, अमरोहा द्वारा संचालित योजनाओं का बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) जनपद-अमरोहा की संयुक्त टीम के द्वारा आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण कर मानसिक दिव्यांगजनों के साथ नववर्ष मनाकर मिष्ठान एवं फल वितरित किये गये।
मन्सूरी एकेडमी द्वारा संचालित दिशा तथा विकास डे केयर योजनाओं का बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) जनपद-अमरोहा की संयुक्त टीम हरपाल सिंह चौहान, अध्यक्ष जहीरूल इस्लाम, मसरूर अहमद सिद्दीक़ी, तलत परवीन तथा रूचिका सारस्वत सदस्यों द्वारा आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम 10ः45 पर संस्थान परिसर में पहुंचने के उपरान्त सर्वप्रथम आर0ओ0 (स्वच्छ जल) यंत्र का अवलोकन कर फिजियोथैरेपी कक्ष में डॉ0 पल्लवी यादव (फिजियोथैरेपिस्ट) द्वारा मानसिक दिव्यांग को शारीरिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) प्रदान की जा रही थी।
कक्ष में अल्ट्रासोनिक मशीन, टेन्स मशीन, फिजियोथैरेपी बॉल, साइकिलिंग, पेन्डिलिंग, फिंगर स्प्रिंग मशीन, वैक्स मशीन आदि के सम्बन्ध में डॉ0 पल्लवी यादव (फिजियोथैरेपिस्ट) से मानसिक दिव्यांगजनों को शारीरिक चिकित्सा सम्बन्धी सुविधाओं पर विचार विमर्श किया।
तदोपरान्त संयुक्त टीम ने मनोरंजन कक्ष में मानसिक दिव्यांगजनों को मिलने वाली मनोरंजन सामग्री का सूक्ष्म रूप में अवलोकन कर मानसिक दिव्यांगजनों के साथ कुछ पल व्यतीत किये। दिशा योजना में पंजीकृत 12 मानसिक दिव्यांगजनों में से 08 तथा विकास डे केयर योजना में पंजीकृत 19 मानसिक दिव्यांगजनों में से 14 उपस्थित पाये गये। बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) की संयुक्त टीम ने मानसिक दिव्यांगजनों को गुलाब के फूल भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं देकर मिष्ठान एवं फल वितरित किये।
सम्पूर्ण संस्थान परिसर अवरोधक मुक्त (बेरियर फ्री), अग्निशमन यंत्र, आर0ओ0 (स्वच्छ जल), विद्युत सप्लाई फेल होने पर इन्वर्टर सुविधा तथा सम्पूर्ण परिसर में स्वच्छता पाई गयी। डॉ0 नीतू सिंह (मनोचिकित्सक) द्वारा अभिभावकों को काउंसलिंग सुविधा प्रदान की जा रही थी। मानसिक दिव्यागजनां को निःशुल्क वाहन सुविधा प्रदान की जा रही है।
बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) जनपद-अमरोहा को शहजाद हुसैन (प्रबन्धक/सचिव) द्वारा अवगत कराया गया है कि दिशा योजना में जुलाई 2016 से वर्तमान समय तक तथा विकास डे केयर योजना में अगस्त-2016 तथा जनवरी-2017 से वर्तमान समय तक अनुदान प्राप्त नहीं होने के उपरान्त मानसिक दिव्यांगजनों के हितार्थ सफलतापूर्वक संचालित है।
बाल कल्याण समिति (सी0डब्ल्यू0सी0) जनपद-अमरोहा द्वारा मानसिक दिव्यांगजनों को शीतलहर में भी विशेष शिक्षा, काउन्सिलिंग, मनोरंजन व्यवस्था, शारीरिक चिकित्सा आदि प्रदान करने पर संयुक्त टीम सन्तुष्ट हुई। निरीक्षण के समय योजनाओं में कार्यरत् सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।