डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा, 11 जनवरी 2018। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति की बैठक में परिषदीय स्कूलों में निर्धारित समय के दायरे में स्वेटरों का वितरण कराने पर बल दिया गया।
11 जनवरी को सीपी सिंह मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शैक्षिक सत्र 2017-18 में निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वेटर का समयबद्ध, वितरण हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिये जपनद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
1,04,064 बच्चों को बंटेंगे स्वेटरः बीएसए गौतम प्रसाद
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने समिति के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुऐ बताया कि जनपद के 1079 प्राथिमक और 479 उच्च प्राथिमक परिषदीय विद्यालयों के लगभग 1,04,064 छात्र-छा़़त्राओं को महरून रंग का निःशुल्क गुणवत्ता युक्त स्वेटर वितरण किया जाना है। इस हेतु उन्होने शासनादेश में वार्णित निर्देशों से समिति को अवगत कराया।
31 जनवरी तक वितरण कराएंः सीडीओ सीपी सिंह
निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वेटर विवरण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि गुणवत्तायुक्त निःशुल्क स्वेटर का वितरण विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से निर्धारित एक माह की समयावधि में 31 जनवरी तक पूर्ण कराया जाना है, इसके लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकास खण्ड स्तर पर परिषदीय विद्यालयों की प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों/सचिव की दिनांक 12 अथवा 13 जनवरी को बैठक आहुत कर उन्हें निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वेटर वितरण के दिशा-निर्देश, क्रय प्रक्रिया, सेम्पल प्राप्त कर उसकी गुणवत्ता चैक करने, एकरूपता के भली- भांति निर्देश दे दिये जाये।
15 तक क्रय समिति का गठन करना होगा
प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक कर दिनांक 15-01-2017 तक शासनादेशानुसार क्रय समिति गठित कर ली जाये। निःशुल्क गुणवत्तायुक्त स्वेटर/जर्सी का वितरण माननीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक कराया जाये।
100 से कम संख्या वाले स्कूलों में 20 तक बंटना है स्वेटर
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वेटर 100 छात्र संख्या वाले विद्यालयों में निधारित क्रय प्रक्रिया पूर्ण कर 20 जनवरी 2018 तक और कुटेशन प्रक्रिया वाले विद्यालय मे ं25 जनवरी,2018 तक समस्त छात्र-छात्राओ को वितरण हो जाना चाहिए। इसका अनुश्रवण किया जाये। ध्यान रहे निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण स्वेटर वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही, गुणवत्ता खराब होना, फर्ज़ी संख्या दिखाकर वितरण दिखाना, नकद भुगतान कराना अनियमितता मानी जायेगी, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में वरिष्ठतम उपजिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव, जिला उद्योग केन्द्र के जीएम अभिषेक वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वीरेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी धनौरा मुकेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा त्रिवेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी गजरौला राकेश गौड़, खण्ड शिक्षाधिकारी हसनपुर डॉ. रविन्द्र सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी, गंगेश्वरी अमरेश, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मदनपाल िंसंह आदि उपस्थित रहे।