डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं एवं एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप में नामांकित दिव्यांग बच्चो की शैक्षिक एवं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्राओं संग दिव्यांगां ने दमखम दिखाया।
खेलां का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सीपी सिंह तथा उपजिलाधिकारी अमरोहा सुखबीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
बीएसए ने कस्तूरबा स्कूलों की योजना पर प्रकाश डाला
बीएसए गौतम प्रसाद ने शासन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। केजीबीवी गंगेश्वरी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत प्रस्तुत किया गया एएलसी कैंप के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चां ने स्वागत प्रस्तुत कर मंच पर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। केजीबीवी अमरोहा नगर की छात्राओं ने बेटी बचाओं कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अन्य सभी केजीबीवी की छात्राओं ने लोकगीत एवं सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। हसनपुर ग्रामीण की छात्राओं ने जूडो करांटे का प्रदर्शन करके सभी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
कबड्डी में धनौरा की छात्राएं चमकीं
केजीबीवी धनौरा की छात्राओं ने कबडडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमरोहा नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हसनपुर की छात्रा सोनम ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में गंगेश्वरी की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान गजरौला की छात्राओं ने प्राप्त किया।
ओवरआल चैंपियनशीप में केजीबीवी गंगेश्वरी ने जीती
ओवरआल चैंपियनशीप में केजीबीवी गंगेश्वरी ने प्रथम तथा धनौरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन अपरजिलाधिकारी एमएअंसारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया। खेल प्रभारी एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा प्रशान्त कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
खेलों में मौजूद रहे
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार, मुकेश, राकेश कुमा गौड़, रविन्द्र कुमार, जिला समन्वयक सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, खालिद खॉ, आनन्दपाल सिंह, मदनपाल सिंह, जिला व्यायाम शिक्षकअनिल कुमार, जोगेन्द्र, राघवेन्द्र, पुरजीत, सुमित, दीक्षा, मनोरमा शर्मा, सुगन्धा सिंह, वार्डेन श्रीमती भाग्यवती, अलका, मोहनवती, फारेहा नज़म, सविता,पायल, अंजली, समरीन, लता, निशा, वर्षा, एवं समस्त लेखाकार, समस्त इंटीनरेन्ट टीचर, वार्डेन एएलसी0 रजनी चौधरी, मनीष, कविराज, बनी सिंह, धर्मेन्द्र भारती, मुकेश कुमार, पंकज आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षक नेता नरेश कौशिक, विकास चौहान, विपिन चौहान भी मौजूद थे। संचालन डीसी मदनपाल सिंह ने किया गया।