डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। खेल, युवा कल्याण एवं कौशल विकास कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने जिले में स्वेटर वितरण योजना का शुभारंभ अमरोहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नाजरपुर खुर्द के छात्र-छात्राओं स्वेटर वितरित कर किया।
जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय नाजरपुर खुर्द में 6 जनवरी को निःशुल्क स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि चेतन चौहान ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बच्चों को नियमित स्कूल भेजे : चेतन चौहान
श्री चौहन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने हेतु विभिन्न सरकारी योजनायें संचालित हैं निःशुल्क स्वेटर वितरण भी उसी का हिस्सा है, जिससे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को इसका लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने अभिभावको को अपने बच्चे को नियमित विद्यालय भेजने एवं उनकी परवरिश का ध्यान रखने के लिये प्रेरित किया।
स्वेटर वितरण में लापरवाही न करें : बीएसए गौतम
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद ने शिक्षक शिक्षिकाओं का आवाहन किया कि निःशुल्क स्वेटर वितरण योजना शासन की महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न की जाये। जिससे विद्यालयों में अध्ययनरत, जरूरतमंद छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। साथ ही विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण, साज सज्जा, रखरखाव आदि व्यवस्थित रहना चाहिए।
स्वेटर वितरण शासन की अभिनव योजना : ओमप्रकाश गोला
समारोह को संबोधित करते भाजपा के जिला संभल प्रभारी और उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने कहा कि निःशुल्क स्वेटर वितरण जैसी योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए गर्व होता है। यह शासन की एक अभिनव योजना है। उन्होने कहा कि शिक्षा जैसे पवित्र कार्य रूपी यज्ञ में सभी को आहूति देनी चाहिये।
स्वेटरों संग कैप का भी वितरण
स्कूल की प्रभारी हेडमास्टर मृणालिनी सिंह ने 52 छात्र-छात्राओं को स्वेटर संग कैप का वितरण भी कराया। शासन के केवल स्वेटर वितरण के आदेश थे लेकिन शिक्षिका को कैप की जरूरत भी महसूस हुई और उन्होंने अपने स्तर से इनकी व्यवस्था की। मंत्री संग सभी ने उनकी प्रशंसा की।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरोहा त्रिवेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षपाल सि ंह ग्राम प्रधान ने की। इस अवसर पर गंगासरन, अंजू, राम सिंह सैनी, पूरन सिंह सैनी, डॉ मोमराज गुर्जर, सुलक्ष सिंह, महेन्द्र सिंह, महर सिंह, नरेन्द्र सिंह, ऋषिपाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मदनपाल सिंह जिला समन्वयक ने किया।