डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2018 को शान्तिपूर्ण और नकल विहीन कराने पर बल दिया। उन्हांने कहा कि नकल विहीन परीक्षा में किसी भी त्रुटि के लिए केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
उन्होने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षाऐं 06 फरवरी से 22 फरवरी तक और इण्टरमीडिएट की 06 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक 75 केन्द्रों पर होंगी। जिले को 12 सेक्टर व 04 जोन में बांटा गया है। उन्होने कहा कि महत्वपूर्ण पेपर्स जैसे-विज्ञान, अंग्रेजी के पेपर जिला स्तरीय सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुलेंगें। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए 06 सचल दल का गठन किया गया है और परीक्षा केन्द्रों के 200 मी0 तक धारा 144 लागू की गई है।
परीक्षा केंद्र में प्रेस का प्रवेश प्रतिबंधित
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि परीक्षा केन्द्र में प्रेस या अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नही करें और मोबाइल फोन नही रखना है सभी का कर्तव्य है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाये।
सीसीटीवी कैमरों की नजर
सभी बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी। ऐसे में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष निरीक्षक को बोर्ड परीक्षाओं में बीच ड्यूटी करना अनिवार्य किया गया है और यदि परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षकों की संख्या अधिक है तो उन्हें समय रहते अपने मूल विद्यालय को कार्य मुक्त कर दिया जाए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए : जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कमरों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक कमरें में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि लाईट की व्यवस्था के लिए बिजली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। सेन्टर पर पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महमूद आलम अंसारी, उपजिलाधिकारी अमरोहा, नौगावां सादात, धनौरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, कृषि उप निदेशक एवं सभी परीक्षा केंद्रो के प्रधानाचार्य तथा व्यवस्थापक उपस्थित थे।