डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा-03 जनवरी। मन्सूरी एकेडमी, अमरोहा द्वारा संचालित योजनाओं का जनपद स्तरीय संयुक्त टीम ने किया आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण।
मन्सूरी एकेडमी द्वारा संचालित दिशा तथा विकास डे केयर योजनाओं का शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा अतुल कुमार सोनी जिला प्रोवेशन अधिकारी, अमरोहा द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन करने के उपरान्त डॉ0 पल्लवी यादव (फिजियोथैरेपिस्ट) के द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांगों को शारीरिक चिकित्सा प्रदान कर रही थी। फिजियोथैरेपी कक्ष में अल्ट्रासोनिक मशीन, टेन्स मशीन, फिजियोथैरेपी बॉल, साईकिलिंग, पेन्डिलिंग, फिंगर स्प्रिंग मशीन, वैक्स मशीन पाई गयीं। डॉ0 पल्लवी यादव से मानसिक दिव्यांगों को शारीरिक चिकित्सा तथा सुविधाओं पर वार्तालाप किया गया।
संयुक्त टीम ने मनोरंजन कक्ष में मानसिक दिव्यांगों को मनोरंजन सामग्री तथा उपकरणों का सूक्ष्म रूप में अवलोकन किया। दिशा योजना में 08 मानसिक दिव्यांग तथा विकास डे केयर योजना में 13 मानसिक दिव्यांग उपस्थित पाये गये। परिसर अवरोधक मुक्त, अग्निशमन यंत्र, आर0ओ0, इन्वर्टर सुविधा तथा सम्पूर्ण परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सन्तोषजनक पाई गयी। संस्थान द्वारा संयुक्त टीम को अवगत कराया गया कि मानसिक दिव्यागां को निःशुल्क विशेष शिक्षा, शारीरिक चिकित्सा, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक परामर्श, मनोरंजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण, जलपान तथा वाहन सुविधा आदि प्राप्त होती है।
निरीक्षण उपरान्त संयुक्त टीम मन्सूरी एकेडमी द्वारा मानसिक दिव्यांगों के हित में किये जा रहे कार्यों से सन्तुष्ट हुई। कार्यरत् स्टाफ उपस्थित पाया गया।