डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलां, मान्यता प्राप्त स्कूलां और इंटर कालेजां में कक्षा 8 तक का शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक रहेगा। जबकि जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयां और एएलसी कैंप में 7 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 3 व 4 जनवरी का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 5 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश है।
उन्हांने बताया कि जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों और एएलसी कैंप में डीएम के आदेश पर 7 जनवरी तक का अवकाश किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार
उधर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि इंटर कालेजों में कक्षा 8 तक का अवकाश 4 जनवरी को रहेगा। जबकि 5 जनवरी को सभी स्कूल और कालेजों में गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश रहेगा।
सूत्रों के अनुसार मौसम खराब रहने पर शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया भी जा सकता है।