डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने लापरवाही पर एक स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है और कई शिक्षक व शिक्षिकाओें के वेतन पर रोक लगा दी है।
बीएसए ने हसनपुर ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदरकी भूड़ में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं थी और हेडमास्टर चमन अभिलेखों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इस लापरवाही पर उन्हें निलंबित किया गया है।
उन्हांने बताया कि इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी शिक्षा का स्तर न्यून था, एमडीएम भी ठीक नहीं था। इस पर शिक्षिका शमस, शिक्षा मित्र विजय पाल, चंद्रसेन, मीनू के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर भूड़ में शिक्षा मित्र टहल रहे थे, एमडीएम नहीं बना था, शिक्षा की गुणवत्ता न्यून थी। इस लापरवाहीं पर रितु रानी गुप्ता, जनेश पाल, रूबी परवीन और शिक्षा मित्र राशिद व अमित कुमार के वेतन पर रोक लगा दी गई है। इसी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी यही हाल था लिहाजा शिक्षक हरिशंकर और सुल्ताना के वेतन पर रोक लगाई।
बीएसए ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय फिरोजाबाद में शिक्षक जसपाल अनुपस्थित थे उनके वेतन पर रोक लगा दी है। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र मोमीना बेगम का मानदेय रोका गया है। किसी भी स्कूल में शिक्षक डायरी नहीं मिली।