डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता में 9फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत बैठक का आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत विभिन्न जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा ऑनलाईन किये गये आवेदन पत्रों को राज्य स्तर पर एनआईसी के माध्यम से स्क्रूटनी उपरान्त शुद्ध एवं सन्देहास्पद डाटा तो नही है, इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जनपद में 50200 बच्चों का सत्यापन किया जायेगा। डाटा का सही सत्यापन कर 02 दिन के अन्दर सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाये। सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य सत्यापन अधिकारी के पहुंचने पर उसको सही डाटा उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी तरूण वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।