डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री डॉ. मनन कौशल ने स्वेटरों का वितरण करते हुए छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का महत्व समझाया और अधिक से अधिक पढ़ने को प्रेरित किया।
तीन फरवरी को विकास खंड जोया के प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर में न्याय पंचायत पतेई खालसा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिनौरा जलालाबाद, जूनियर हाईस्कूलों सलारपुर, प्राथमिक विद्यालय पतेई खालसा के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पढ़ाई से मिलती तरक्की : क्षेत्रीय मंत्री डॉ. मनन कौशल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनन कौशल ने कहा कि पढ़ाई से ही तरक्की के रास्ते खुलते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को परिषदीय स्कूलां में प्रवेश कराने का आह्वान किया और शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर रोशनी डाली। प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर की गई व्यवस्थाओं के लिए हेडमास्टर धर्मेंद्र भारती की प्रशंसा की। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सूबे में अव्वल रहने पर बीएसए गौतम प्रसाद और बीईओ सहदेव गंगवार को बधाई दी।
स्वेटर बांटने में सूबे में अव्वल अब पढ़ाई की बारीः बीएसए गौतम
लखनऊ से समीक्षा बैठक से लौटे अति विशिष्ट अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि स्वेटर वितरण में जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। यह सभी शिक्षकों और बीईओ की मेहनत संग जिलाधिकारी व अभियान से जुड़े अन्य अधिकारियों के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। अब हमें जिले को शैक्षिक गुणवत्ता में पहले स्थान पर लाना है। पूरा ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर फोकस करना है। उन्होंने विद्यालय में अच्छी व्यवस्था के लिए और कार्यक्रम के आयोजन के लिए हेडमास्टर धर्मेंद्र भारती की प्रशंसा की।
अच्छे शिक्षकों का संग करें सुधार होगाः बीईओ सहदेव गंगवार
विशिष्ट अतिथि जोया के खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे अच्छे और सकारात्मक काम करने वाले शिक्षकों को संग करें तो उनके भीतर भी सुधार होगा। उन्होंने शिक्षकों को स्कूलों के सौंदर्यकरण के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा में सुधार को अभिभावक भी सहयोग करेः डॉ.दीपक अग्रवाल
विशिष्ट अतिथि जेएस हिंदू पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक अग्रवाल ने परिषदीय स्कूलों का महत्व इंगित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए केवल शिक्षक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। इसके लिए अभिभावकों भी सहयोग करना होगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अय्यूब हुसैन, महिपाल सिंह, विपिन पंघाल, इमरान खान आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया
इस मौके पर ज्योति चौधरी, अनीस अहमद, मुर्सल हुसैन, मुसस्यद हुसैन, पुरुजीत सिंह, टीकम सिंह, विवेक मधुकर, विजय कुमार सिंह, राजदीप सिंह सिरोही, शमीम अहमद, जोगेंद्र सिंह, सुनीता ,सायमा इदरीश, मासूम रजिया, गफ्फार अहमद, नीलकमल सिंह, चंद्रशेखर पटेल, अखिलेश कुमार, चंद्रवती, मुन्ववरी, तालिब हुसैन, अकरम पाशा, विजय सिंह एडवोकेट आदि ने सहयोग किया।
संचालन मदन पाल और आभार धर्मेंद्र भारती ने व्यक्त किया
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मदन पाल सिंह ने किया। संयोजक प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर के हेडमास्टर धर्मेंद्र भारती ने सभी का आभार व्यक्त किया।