डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2018 को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन, सफल संचालन, सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज एसएमआईइंका खाता, पुष्पा सारस्वत इंका, मंगूपुरा, सिक्ख इं का, नारंगपुर और नेहरू स्मारक इंका, रजबपुर में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया और पेपर वितरण समय 02 बजे व तालाशी का समय 01 बजे को अपने सामने देखा। खाली पड़ें बेंचों और कितने बच्चे अनुपस्थित है, पेपर सेट का कोड व नं0, पेपर सेट का कोड का मिलान कर कक्ष निरीक्षकों व केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस विषय की परीक्षा हो, उस विषय का अध्यापक कक्ष निरीक्षक के रूप में न लगाया जाये और परीक्षार्थियों को प्रवेश देते हुए गहन तलाशी की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर मजि. की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त करें, कि किन-किन विद्यालयों द्वारा आपके द्वारा निरीक्षण किया गया। स्टेटिक मजि. जिन विद्यालयों में लगाये गये है वे पूर्ण दायित्व व लगन के साथ अपना दायित्व निभायेगे।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सुभाष चन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।
दो नकलची धरे गए
अमरोहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 2 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। दोनों ही मामलों में अनुचित साधनों के प्रयोग की कार्यवाही कर दी गई है। इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने की भी कार्यवाही कर दी गई है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बृहस्पतिवार को द्वितीय पाली में इंटर के भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में जिले में 2 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। इनमें एक बालक रिजवान खान एएनडीपी इंटर कॉलेज बछरायूं में अनुचित सामग्री के साथ पकड़ा गया। विद्यालय के आंतरिक सचल द्वारा इस नकलची को पकड़ा गया। जिले के एचएसपी इंटर कॉलेज अम्हेड़ा में एक बालक परविंदर कुमार को केंद्र व्यवस्थापक द्वारा नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया है। दोनों ही परीक्षार्थियों के खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग करने की कार्रवाई की गई है और साथ ही दोनों के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही भी संपादित कर दी गई है।