डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जेएस हिन्दू महाविद्यालय, अमरोहा में 17 एवं 18 फरवरी को होने वाली अखिल भारतीय सेमिनार को सफल बनाने हेतू एक आवश्यक बैठक महाविद्यालय प्रांगण में हुई। जिसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया एवं बजट पारित किया गया। शोध छात्राओं को सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने में लाभ पहुँच सके। अतः स्मारिका प्रकाशन का निर्णय भी लिया गया।
सेमिनार में डॉ. आरपी सिंह, कुलपति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर, प्रो. नागेश्वर राव, कुलपति, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, प्रो. इश्तयाक अहमद, पूर्व कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया (बिहार), प्रो. एस.सी. राय, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डॉ. सलिल चन्द्रा, लखनऊ, प्रो. पी.बी. िंसंह, डॉ. एम.के. सिंह, बरेली, डॉ. बी.के. झा, सुल्तानपुर, डॉ. अजय शर्मा, प्राचार्य, बरेली कालेज, डॉ. अवनीश मिश्र, प्राचार्य, एस.एस. कालेज, शाहजहाँपुर, डॉ. बी.एन. सिंह, सुल्तानपुर, डॉ. कमलेश बहुगुणा, बरेली, प्रो. नीरजा टंडन, नैनीताल, प्रो. आर.पी. मिश्रा, कुलसचिव, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, डॉ. भारत अग्रवाल, डॉ. एम.सी. अग्रवाल, गाजियाबाद, प्रो. एस.एम. सेमवाल, श्रीनगर, डॉ. आर.पी. यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा उपस्थित होंगे।
विविध विश्वविद्यालयें से आए शोधर्थियों एवं प्रवक्ताओं शोध छात्र पत्रों का मंथन करेंगे। प्राप्त हुए निष्कर्ष से उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार को अवगत कराया जाएगा कि किस प्रकार नवीन विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को बदला जा सकेगा।
महाविद्यालय ने जो शोधर्थी एवं प्रोफेसर्स रात को रुककर दूसरे दिन अपने शोध पत्र को प्रस्तुत करेंगे उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। गत वर्षों के प्राप्त अनुभव के आधार पर यह आशा की जा रही है कि लगभग 400 प्रतिभागी इस सेमिनार में भाग लेंगे।
सेमिनार संयोजक संयोजक डॉ. सुधांश शर्मा ने बताया कि विगत् 17-18 वर्षों से महाविद्यालय सेमिनार आयोजित करता रहा है। उसी परम्परा को बनाए रखने का एक छोटा सा प्रयास है। इस बैठक में डॉ. पी.सी. शर्मा, डॉ. वी.बी. बरतरिया, डॉ. अनिल रायपुरिया, डॉ. संजय शाही, डॉ. मनन कौशल, डॉ. वीर वीरेन्द्र सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉ. शाजिया बेगम एवं डॉ. दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. वन्दना रानी गुप्ता ने सबका धन्यवाद दिया तथा सेमिनार को सफल बनाने के लिये शुभकामनाऐं भी दीं।