डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों को ट्राईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वॉकर और वैशाखी वितरण समारोह का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस वितरण समारोह में 125 ट्राईकिलों का वितरण किया।
इस मौके पर मंत्री श्री राजभर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक उपेक्षित वर्ग को स्वावलम्बन की ओर लाना व सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्हांने कहा कि इस समय दिव्यांग पेंशन को 300 रू0 से बढ़ाकार 500 रू0 कर दिया गया है और मेडिकल के लिए 800 रू0 के स्थान पर अब 2000 रू0 दिया जा रहा है। परिवहन में भी पूरे प्रदेश में चलने के लिए किरायें में छूट की व्यवस्था की गई है।
मंत्री ने दिव्यांगों की सुविधाओं पर रोशनी डाली
उन्हांने कहा कि रेलवे में ंबी-क्लास के ए0सी0 कोचों में चलने की व्यवस्था, आवासीय भोजन के लिए जो पहले 1200 रू0 दिया जाता था, वो 2000 रू0 कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि प्रदेश के सभी मण्डलों में बचपन केयर सेन्टर खोलें गये है, इसका लाभ सभी को लेना चाहिए। सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी दी जायेगी। आने वाले समय में नौकरियों, शौचालयों, आवासों में 04 प्रतिशत रिजर्वेंशन लागू किया जायेगा, इसके लिए मंत्रीमण्डल से अनुमति मिल चुकी है।
ट्राईकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वॉकर और वैशाखी का वितरण दिव्यांगजन विकास कल्याण विभाग अमरोहा की ओर से कराया गया। उन्हांने जनपद के सभी अधिकारियों को कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर निस्तारण करें।
विधायक राजीव और महेंद्र संग अधिकारी मौजूद रहें
इस अवसर पर विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खडगवंशी, विधायक धनौरा राजीव तरारा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अमरोहा सुखबीर सिंह, परियोजना निदेशक मिथलेश कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश चन्द्र, जिला दिव्यांग जन विकास शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीबी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।