डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने के गुर दिए। उन्हांने विद्यालयों को घर की तरह संवारने की सीख दी।
24 फरवरी को मेरा विद्यालय बेहतर विषयक गोष्ठी का आयोजन
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया। इसमें विकास खण्ड जोया, हसनपुर, गजरौला, गंगेश्वरी, से चयनित विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकां ने भाग लिया।
शिक्षकां ने बताया कैसे किया विद्यालयों को बेहतर
चयनित शिक्षकों ने विद्यालय का भौतिक पर्यावरण, छात्र छात्राओं के नामांकन में वृद्धि ,विद्यार्थियों की विधालयो में शतप्रतिशत उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता में उन्न्यन के संबंध में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में प्रस्तुति दी। संगोष्ठी में विद्यालयों के भौतिक वातावरण को समुदाय एवम स्वयं के प्रयासों से आकर्षक बनाने के लिए प्रभावी मानना, जो बच्चों की नामांकन प्रक्रिया में वृद्धि के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी करें :बीएसए
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों को अपने पूर्ण प्रयासों से घर की तरह व्यवस्थित किया जाना चाहिए, जिससे बच्चा विद्यालय से आकर्षित होकर नियमित स्कूल आये। छात्र छात्राओं की विद्यालयों में शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए बच्चों को वीकेंड स्टार ,मंथ स्टार,से प्रार्थना सभा एवं बाल सभाओं में सम्मानित किया जाये।विद्यालयों में बाल सभा में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।
बीईओ ने भी विचार रखे
गोष्ठी में उप बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ,जिला समन्वयक आनन्दपाल यादव, मदनपाल, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह ने भी विचार प्रस्तुत किए।
प्रतिभाग किया
जोगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, विपिन चौधरी,धर्मेन्द्र भारती,जयवीर सिंह, ब्रजपाल सिंह, होमपाल सिंह, डॉ पीएस त्यागी, पूजा रवि, गिरिजा रवि, प्रीति सचदेवा, पूनम वर्मा, नेहा, सुधीर कुमार, सविता आर्या, सतेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, सुरेंद्र प्रकाश व्यास, योगेश कुमार, सुमन रानी, लवी कुमारी, देवराज सिंह, जयवीर सुमेर, वसीम अहमद, कंचन सिंह, सतीश चंद्र, नितिन कुमार, प्रमोद कुमार, देवकांत भरत भूषण, ने प्रतिभग किया। संचालन ज़िला समन्वयक मदनपाल सिंह ने किया।