डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज में 22 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बच्चां को स्कूटी और बाइक देने से बचने पर बल दिया गया।
स्पीड को रखे नियंत्रितः एएसपी
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने कहा कि अगर कहा आप किसी हाईवे पर अन्य सड़क से एंट्री करने जा रहे हैं तो अपनी स्पीड को कम रखना चाहिए। लोडेड वाहनां को ओवर टेक करते समय सर्तकता बरतनी चाहिए। दुर्घटना होने पर युवाओं को क्या करना चाहिए, इस पर उन्होंने विस्तार से रोशनी डाली।
हेलमेट का महत्व समझाया
विशिष्ट अतिथि एआरटीओ रमाकांत वर्मा ने हेलमेट के महत्व पर रोशनी डाली। टीएसआई मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
सावधानी हटी दुर्घटना घटी
प्राचार्या डॉ. वंदना रानी गुप्ता ने कहा कि यह बात सत्य है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इसीलिए सभी को सावधानी के साथ यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
कालेज के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि पैरेंट्स को अपने 18 साल से कम उम्र बच्चों को वाहन नहीं देने चाहिए।
सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल जग्गा ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर आकड़ों के माध्यम से रोशनी डाली।
विमल और दीपक का सम्मान
इससे पूर्व सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी विमल कुमार और एंबुलेंस सेवा के डीसी डॉ दीपक सिंह को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संयुक्ता देवी और डॉ. पीयूष शर्मा ने किया। इस मौके पर डॉ. शाकिर अमरोही, डॉ. कमलेश सिंह, आसिफा आलमी,डा.ॅवीकेसैनी, पूर्व चेयरमैन डॉ. अफसर परवेज, खान सलाहउद्दीन, सतीश अरोरा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अतुल अग्रवाल, मरगूब सिद्दीकी, इकबाल खा, अशोक रस्तोगी, मयंक अरोरा आदि मौजूद थे।