डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद राजेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने कलेक्ट्रेट लोकेशन नक्शे और मॉडल को देखा, जिसे देखकर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही अनोखा कार्य है। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों में जाकर अभिलेखों को चैक किये, जिसमें सभी कार्यालयों में सभी अभिलेख सही व सुनियोजित मिलें।
व्यवस्थित रिकार्ड देख गदगद हुए
कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रिकार्ड रूम में अभिलेखों और नक्शों को जांच-परख कर जानकारी प्राप्त की। उन्होने जेऐ बाबू/प्रशासनिक अधिकारी सीपी सिंह से पूछा जनवरी से दिसम्बर तक डॉयरेक्ट्रेट के कितने आदेश पारित हुऐ हैं और कितने की पुष्टि हुई है। शस्त्र अनुभाग बाबू दिनेश कुमार से लाईसेंस के लम्बित प्रकरण और निस्तारण की जानकारी ली जोकि संतोषजनक पाई गई। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यालयों के निरीक्षण करते समय कहा कि अभिलेखों और फाईलों का सिस्टेमेटिक रख-रखाव, साफ-सफाई इतने अच्छे तरह से मैं पहली बार देख रहा हूँ।
बकाएदारों की गिरफ्तारी को चेताया
निरीक्षण के उपरान्त मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारियों, सभी तहसीलदारों और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालय के अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को मानक के अनुसार कम वसूली पर कहा कि नीलामी की कार्यवाही न करें बल्कि अधिक से अधिक गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाये।
176 ग्राम विवाद रहित हो गये
मण्डलायुक्त ने कहा कि वादों के निस्तारण की प्रगति में तेजी लाई जाये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रावस्ती मॉडल को नियमतः चालू रखा जाये। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मण्डलायुक्त को बताया कि 176 ग्राम विवाद रहित हो गये है।
इस मौके पर मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर एस0पी0तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महमूद आलम अंसारी, सभी उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, समस्त तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।