डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमन्त कुमार सिंह ने 29 मार्च को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में सूबे की सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 3 से 13 अप्रैल जिला व तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले लोक कल्याण मेले की सफलता की रणनीति तय की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी लोक कल्याण मेले की तैयारी कर लें। उन्होने कहा कि ऐसा इन्तजाम किया जाये कि मेले में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सकें। उन्होने कहा कि शासन ने एक वर्ष में जो भी कार्य किया है, उसका सभी विभाग स्टाल लगाकर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
ऋण मोचन का प्रचार-प्रसार कराएं
उन्होने कहा कि कृषि विभाग द्वारा ऋण मोचन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा जैविक खेती, मृदा में जीवाश्म की कमी को दूर करने की जानकारी दी जाये। गन्ना विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि द्वारा संचालित योजनाओं को वृहद रूप से लोगों को जानकारी उपलब्ध करायें।
कल्याणकारी योजनाओं का करें प्रचार
उन्होने कहा कि लोक कल्याण मेलें में प्रत्येक विभाग जैसे मुख्य पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुओं के टीकाकरण एवं संबंधित बीमारियों और दुधारू पशुओं की प्रजातियों और कृत्रिम गर्भाधान, कृषि विभाग के द्वारा उर्वरक, जैविक खाद एवं कीटनाशक, उन्नतशील बीज, गन्ना विभाग द्वारा गन्ने की विभिन्न प्रजातियां व होने वाली बीमारियां, अल्पसंख्यक, महिला, समाज, पिछड़ा, दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं योजनाओं के बारे में बताया जाये।
श्रमिकों के पंजीकरण कराएं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण और उनके लिये चलायी जा रही योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी जाये और पम्पलेट आदि वितरण किये जायेगें।
मरीजों की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी शिविर में मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की जायेगरी और कहा कि शिविर में कुष्ठ रोग,क्षय रोग, टी0बी0, दन्त रोग आदि गम्भीर बीमारियों के लक्ष्ण एवं सावधानी के बारे जानकारी जायेगी। 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा सं संबंधित जानकारी दी जाये।
अधिकारी मौजूद रहें
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल सिंह, उपजिलाधिकारी नौंगावाँ व धनौरा संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक मिथलेश कुमार तिवारी, उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।