डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। सोसायटी फॉर इन्सटीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च एण्ड हैल्थ (आस स्पेशल स्कूल), कुन्दन मॉडल इण्टर कॉलेज, तलवार शाह में खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 मार्च को दो दिवसीय जनपद स्तरीय स्पेशल ओलम्पिक प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि बीएसए गौतम प्रसाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने दिव्यांगां का हौंसला बढ़ाया।
आस स्पेशल स्कूल के दिव्यांगजनों का दबदबा
मनोचिकित्सक डॉ. नसीम अहमद ने ट्रैक पर हरी झण्डी दिखाकर 100 मी. दौड़ का शुभारम्भ कराया गया। जिसमें आस स्पेशल स्कूल, मन्सूरी एकेडमी, एएलसी कैम्प तथा राज सोशल वैलफेयर सोसायटी, अमरोहा के दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग कर अपने साहस का प्रदर्शन किया। आस स्पेशल स्कूल के दिव्यांगजनों का दबदबा रहा।
दौड़ में दीपक ने बाजी मारी
100मी0 की दौड़ में आस स्पेशल स्कूल दीपक कुमार प्रथम, विशाल द्वितीय तथा इनाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मन्सूरी एकेडमी के 50 मी0 की दौड़ में केशव प्रथम, आस स्पेशल स्कूल के मौ0 यासिर द्वितीय तथा रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एचआई दिव्यांगजनों ने शॉर्टपुट में दिखाई प्रतिभा
एएलसी अमरोहा के एचआई दिव्यांगजनों ने शॉर्टपुट खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः अनूप, रिन्कू तथा लुकमान ने कब्जा जमाया। राज सोशल वैलफेयर सोसायटी, अमरोहा के दिव्यांगजनों ने खेलो इण्डिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय कोच विजय कालिया तथा प्रमोद कुमार की देखरेख में खेलो इण्डिया कार्यक्रम का प्रथम दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
दिव्यांगजनों को आगे बढ़ने को प्रेरित करेंःबीएसए
इस मौके पर बीएसस गौतम प्रसाद ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास की सराहाना की। उन्होंने कहा कि यदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति दिव्यांजनों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें तो ये दिव्यांगजन भी सामान्य बच्चों की तरह अपने आप को प्रतिष्ठित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर शहजाद हुसैन (प्रबन्धक- मन्सूरी एकेडमी), प्रशान्त गुप्ता, (जिला समन्वयक समेकित शिक्षा), रियाज़ुद्दीन (प्रबन्धक- राज सोशल वैलफेयर सोसायटी), सुरेन्द्र कुमार गौतम, जैनेन्द्र सिंह, रवि कुमार, जितेन्द्र सिंह रावत, विजय कुमार पाल, दिलीप कुमार, इशरत अली आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।