डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिलाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलां में मौजूदा स्थिति से दोगुना नामांकन कराने के आदेश दिए हैं।
29 मार्च को कलेक्ट्रेट के सभागार में स्कूल चलो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का ओयजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि स्कूलों में सभी को छात्र-छात्राओं का दोगुना नामांकन कराने का प्रयास करना है। उन्होंने अप्रैल के मध्य में हर ब्लाक के पांच बेस्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं, पांच बेस्ट छात्र-छात्राओं संग पांच बेस्ट गतिविधियों को लेकर कार्यशाला आयोजित कराने के आदेश दिए। डीएम ने ग्राम प्रधानों को स्कूलों का सौंदर्यकरण कराने, स्कूल प्रांगण में टाइल्स लगवाने, रसोइयों का मोडिलाइजेशन कराने और जूनियर हाईस्कूलां में छात्राओं के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण कराने के लिए आदेशित किया।
इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शासनादेश के आलोक में स्कूल चलो अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होेंने बताया कि दो अप्रैल को स्कूलों की ओर से गांवों में प्रभातफेरी निकाल का स्कूल चलो अभियान की अलख जगाई जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एमए अंसारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेंंद्र सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, सहदेव गंगावार, राकेश कुमार गौड़, डॉ. रवींद्र कुमार, डीसी सत्यवीर सिंह, मदन पाल सिंह, प्रशांत गुप्ता, आनंद पाल सिंह, खालिद खां आदि मौजूद थे।