डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। डायट बुढ़नपुर में शैक्षिक कार्यक्रम के अंर्तगत दो दिवसीय टीएलएम मेले का 30 मार्च का समापन हुआ। इसमें शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने शैक्षिक स्टालों पर बेहतर शिक्षण के लिए टीएलएम का प्रदर्शन किया। जिनका शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस मौके पर शिक्षण को रुचिकर बनाने पर बल दिया गया।
इस मौके पर डायट प्राचार्य डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक श्योनाथ सिंह प्रजापति ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील के साथ बस्ते के बोझ को कम करने हेतु नवाचार प्रयोग, नैतिक शिक्षा, अनुशासन, नियमित समय पालन, नामांकन वृद्धि, ठहराव के लिए खेल -खेल मे शिक्षा, शैक्षिक वातावरण को सरलता देना, अभिभावक संपर्क आदि -आदि पर बल दिया।
इस मौके पर उप बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी जोया सहदेव गंगवार, डायट प्रवक्ता मुनेंद्र कुमार, अजीत कुमार, अहसान हैदरी, अजहद काज़मी मनाज़िर इस्लाम , मतलूब हुसैन, चशमुद्दीन आदि मौजूद थे। संचालन प्रवक्ता मंजू रानी ने किया।
कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाएं
जोगेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र भारती, भूपेंद्र सिंह, हेमा तिवारी, उषा सैनी, अजय बामल, सुधीर कुमार, मधुलता श्रीवास्तव, अजमी नकवी,कंचन मलासी, तेजपाल सिंह, नेहा रानी, चूनम तोमर,आकांक्षा मिश्रा, बसु चौधरी, डॉ पूनम सागर, दीपा रानी, प्रमोद कुमार, होमपाल चौहान, अमित गुप्ता आदि ने सहयोग किया।