डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। सर्व शिक्षा अभियान बालिका शिक्षा के अन्तर्गत जनपद स्तर पर मीना पंचायत का आयोजन 17 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में समाज में महिलाओं की स्थिति, बालिकाओं को प्राप्त अधिकार, पाक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1098, 181 के विषय में जानकारी दी गयी। बालिकाओं को जागरूकता और सबल बनने का पाठ पढ़ाया गया।
कानूनी अधिकारों से परिचित कराया
कार्यशाला का उद्घाटन जिला शासकीय अधिवक्ता मुदित माथुर और अन्य अतिथियां ने दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री माथुर ने बच्चों को कानूनी अधिकारों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बच्चों ने उनसे अनेक प्रश्न किए, जिसका उन्होंने उत्तर दिया।
टीकाकरण का महत्व समझाया
स्वास्थ्य विभाग से आये डॉ. सीएस यादव ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, बीमारियों से बचाव, टीकाकरण तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में अन्तर समझाया।
आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया
जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल ने बच्चों को शिक्षा के महत्व, बालिकाओं का सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही विभिन्न समस्याओं का समाधान है।
बुराइयों के खात्मे की प्रेरणा दी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बालिकाओं को देश की तरक्की में योगदान करने के लिए प्रेरित किया तथा पॉवर एंजिल को अपने आस-पास की बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरणा दी।
परिवार की महत्ता पर प्रकाश डाला
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सेवानिवृत्त श्योनाथ सिंह ने बच्चों को स्वरचित प्ररेणादायक गीत सुनाया तथा महिलाओं की परिवार में महत्ता पर प्रकाश डाला।
पॉवर एंजिल बनाने के लिए प्रेरित किया
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा प्रशान्त कुमार ने मीना पंचायत पॉवर एंजिल कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आवश्यकता पर अपने विचार रखे तथा बालिकाओं को प्रत्येक विद्यालय में अपने जैसी पॉवर एंजिल बनाने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक सत्यवीर सिहं ने बालिकाओं को आगे बढ़ने तथा देश के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
100 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया
ब्लॉक अमरोहा एवं जोया के उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय की 100 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक बालिका अपने विद्यालय की पॉवर एंजिल थी, जिन्होंने अपने विद्यालय स्तर पर विशेष कार्य यथा शत-प्रतिशत उपस्थिति, बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंगभेद आदि पर कार्य किया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया
कार्यशाला का संचालन मास्टर ट्रेनर अंजली, सोनम, मीनू पंवार, पूजा रवि ने किया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया। मधुलता श्रीवास्तव, ताहिरा कमाल आदि मौजूद थे।