डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने दो गांवों में चौपाल लगाकर 22 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया।
धनौरा के गांव टंडेरा व कमेलपुर में चौपाल
20 अप्रैल को बीएसए ने धनौरा ब्लाक के दस से कम छात्र संख्या वाले गांवों में सायंकालीन चौपाल का आयोजन कराया। रात को 9.30 बजे चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय टंडेरा में किया गया। यहां बीएसए गौतम प्रसाद ने ग्रामीणों को परिषदीय स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं और पढ़ाई के महत्व से परिचित कराया। इससे प्रभावित होकर मौके पर ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में 13 और प्राथमिक विद्यालय में पांच छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया।
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, डीसी मदन पाल सिंह, सरदार जीवन सिंह, कुलदीप त्यागी, सुमित यादव, मनोज शर्मा, हरिओम त्रिवेदी, सोमपाल सिंह आदि मौजूद थे।
इससे पहले प्राथमिक विद्यालय कमेलपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। यहां बीएसए ने लोगां को प्रेरित कर 4 छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया।
जुनून, लगन और निष्ठा के साथ प्रयास करेंः बीएसए
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि इन दिनां ग्रामीण दिन में गेहूं की कटाई में लगे रहते हैं। इसलिए उनसे मिलने के लिए सायंकालीन शिविर का आयोजन किया गया। अगर शिक्षक और अधिकारी जुनून, लगन और निष्ठा के साथ प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से नामांकन बढ़ेगा।